छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ा धमाका! गिरिराज होटल संचालक पिता-पुत्र गिरफ्तार… करोड़ों की साजिश का खुलासा
सुप्रीम कोर्ट की ढाल हटते ही नितेश व यश पुरोहित पर गिरी गाज, घोटाले की काली गुत्थी खोलने को तैयार एंटी करप्शन ब्यूरो

रायपुर, 19 सितम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला प्रकरण में आखिरकार बड़ा कदम उठाते हुए गिरिराज होटल संचालक नितेश पुरोहित और उसके पुत्र यश पुरोहित को राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण/एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले, कल ही आबकारी विभाग के तत्कालीन आयुक्त निरंजन दास को भी हिरासत में लिया गया था। तीनों आरोपी मार्च 2024 से फरार चल रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट की ढाल टूटी, गिरफ्तारी पक्की
सितंबर 2024 और दिसंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को No coercive action का लाभ दिया था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। लेकिन 17 सितम्बर 2025 को अदालत से यह ढाल हटते ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने नाटकीय अंदाज में गिरफ्तारी कर ली।
घोटाले की काली परतें
जांच में खुलासा हुआ है कि होटल व्यवसायी नितेश और यश पुरोहित घोटाले के प्रमुख सिंडीकेट सदस्य थे। इनके माध्यम से घोटाले की अवैध रकम का संग्रहण, भंडारण और वितरण किया जाता था। यह राशि सरकारी अधिकारियों और निजी व्यक्तियों तक पहुँचाई जाती थी।
अदालत में पेशी और पुलिस रिमांड
दोनों आरोपियों को रायपुर की विशेष अदालत (भ्र.नि.अ.) में पेश किया गया, जहां से 25 सितम्बर 2025 तक पुलिस रिमांड दी गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो का दावा है कि पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे होने बाकी हैं।






