Uncategorized

प्रियंका बनीं मिस, श्रेहा मित्तल मिसेज अग्रवाल – डांस, फैशन और हुनर से सजा अग्रसेन जयंती महोत्सव

प्रियंका बनीं मिस, श्रेहा मित्तल मिसेज अग्रवाल – डांस, फैशन और हुनर से सजा अग्रसेन जयंती महोत्सव”

स्टेज पर बच्चों की धमाकेदार परफॉर्मेंस, मिस एंड मिसेज अग्रवाल में दिखा ग्लैमर और टैलेंट”

5149वीं अग्रसेन जयंती में यादगार जश्न – थिरके कदम, चमकी मुस्कानें और सम्मानित हुए विजेता

रंगोली, सिक्का सजाओ और कैटवॉक से लेकर धमाकेदार डांस तक… बच्चों और महिलाओं ने दिखाया बेहतरीन टैलेंट

बॉलीवुड हिट गानों पर झूमे नन्हें सितारे, तो युवतियों और महिलाओं ने मंच पर बिखेरे आत्मविश्वास के रंग

 

रायगढ़ – – शहर के श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति की अभिनव पहल से महाराजा अग्रसेन की 5149 जयंती की खुशी में प्रतिदिन अनेक मनभावन कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित स्थानों में किया जा रहा है कार्यक्रम के दसवें दिन अग्रोहा भवन में विविध आयोजन व शाम को ऑडिटोरियम में डांस पे चांस और मिस एंड मिसेज का मनभावन यादगार आयोजन किया गया। जिसमें अग्र समाज के बच्चों ने जहां बॉलीवुड के सुपर हिट गीतों में जमकर ठुमके लगाए वहीं अग्र मिस एंड मिसेज प्रतियोगिता में अग्र समाज की युवती व महिलाओं ने अपने हुनर कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सिक्के की सजावट ने चित्त को किया विभोर – – श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत 20 सितंबर को सुबह 10 बजे अग्रोहा भवन में सिक्का सजाओ प्रतियोगिता प्रभारी शीतल अग्रवाल (बालाजी) सीमा मुकेश अग्रवाल, सीमा जिंदल, वंदना बंसल व श्वेता मोदी के सानिध्य में हुई। इस प्रतियोगिता में समाज के अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने अंतस चेतना की कलाकृति को सिक्के से सजाकर उसे नव्यता दिए जिसकी मनभावन कलाकृति देख उपस्थित लोगों का मन खुशी से भाव विभोर हो गया और प्रतिभागियों की कला की सभी ने सराहना की।

खूबसूरत अल्पनाओं से सजा अग्रोहा – – सिक्के सजाओ प्रतियोगिता के पश्चात 11 बजे कृत्रिम रंगोली प्रतियोगिता प्रभारी सोनिया गुप्ता (चाकलेट) सीमा अग्रवाल कालू, अमिता सांवडिया, रश्मि बैजणियां, श्वेता बेरीवाल, मीनू निगानिया के मार्गदर्शन में हुई। अग्र समाज की प्रतिभागियों ने अग्रोहा भवन में एक से बढ़कर एक खूबसूरत कृत्रिम रंगोली के माध्यम से अपनी प्रतिभा व कला को अभिव्यक्त किए। जिससे अग्रोहा सदन की खूबसूरती और भी मनभावन लगने लगी। वहीं लोगों ने प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई कृत्रिम रंगोली को बेहद सराहा।

कैनवास पर उतरे मन के भाव – – दोपहर दो बजे 15 से अधिक उम्र के लिए रामा पेंटिंग प्रभारी अमित अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, आर्यन अग्रवाल, अमन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, संस्कृति पालीवाल के मार्गदर्शन में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने कैनवास पर अपने मन के खूबसूरत कल्पनाओं को पेंटिंग के रुप में अभिव्यक्त कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। इसी तरह दोपहर तीन बजे रुबिक क्यूब – माइंड गेम बालक – बालिका 18 वर्ष तक प्रभारी अंजना अनिल अग्रवाल, उमा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सीता अग्रवाल, रानू मोदी, अंजू छपारिया व श्वेता अशोक अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में हुई। जिसमें अग्र समाज की बालक – बालिकाओं ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने हुनर का विशिष्ट परिचय दिया। जिसकी लोगों ने अत्यंत सराहना की।

ऑडिटोरियम में मनभावन डांस पे चांस – –  शाम छह शहर के निगम ऑडिटोरियम में बजे डांस पे चांस कार्यक्रम अग्र समाज के 7 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए प्रतियोगिता प्रभारी श्वेता रतेरिया, बरखा रतेरिया, अनिता कमल अग्रवाल, वृंदा रतेरिया, राशि अग्रवाल के सानिध्य में किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संतोष अग्रवाल, अशोक बडारिया व विशिष्ट अतिथि बजरंग महमिया ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। इसके पश्चात सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया व अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने शाल व गुलदस्ते से आत्मीय सम्मान किया।

सुपर हिट गीतों के संग मस्त थिरके बच्चे – – बेहद ही खुशनुमा माहौल में बच्चों का खास कार्यक्रम डांस पे चांस का आगाज हुआ। जैसे ही प्रतिभागी बच्चे खूबसूरत परिधानों से सुसज्जित होकर आकर्षक डिजिटल मंच पर दस्तक देते हुए थिरके तो तालियों की गडग़ड़ाहट से ऑडिटोरियम गुंजायमान हो गया।वहीं इस प्रतियोगिता में 15 प्रस्तुति 11 वर्ष तक के बच्चों ने दी व 12 से 14 वर्ष के दस बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाए व 5 ग्रुप ने आकर्षक व मनभावन प्रस्तुति दी। सभी बच्चों ने बॉलीवुड के अनेक सुपर हिट गीतों के साथ मस्त झूमते हुए अपनी प्रतिभा का कमाल का प्रदर्शन किया जो हर किसी के लिए यादगार बन गया।

मिस एंड मिसेज अग्रवाल का शानदार आयोजन – –
रात आठ बजे निगम ऑडिटोरियम में खास मिस एंड मिसेज अग्रवाल का आयोजन मिस प्रभारी प्रगति अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, डॉ अंशिका, अलीशा सांवडिया लवली महमिया व मिसेज प्रभारी शालिनी मोदी, कोमल अग्रवाल (डीपीएस) चाहत अग्रवाल (एन आर) वर्षा बंसल, प्रिया जिंदल व ग्रूमिंग आंचल अग्रवाल तुलसी, कशिश अग्रवाल और कार्यक्रम संयोजक रेखा महमिया के विशेष मार्गदर्शन में प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें समाज की युवतियों व महिलाओं ने खूबसूरत परिधानों में सजकर अपनी वॉक कला से डिजिटल मंच पर अद्भुत परिचय दिया साथ ही कैटवॉक पर चलकर अपनी प्रतिभा के इंद्रधनुषी रंग बिखेरे साथ ही एक से बढ़कर मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम का उपस्थित लोगों ने देर रात तक आनंद लिया।

जजमेंट में इनकी रही भूमिका – – भव्य डांस पे चांस व मिस एंड मिसेज अग्रवाल के प्रमुख जजमेंट टीम के सदस्य पुरुष टीम में अनिल गर्ग, शिव तायल और आयुष मोदी व महिला जज टीम में लता डोरा, विधि अग्रवाल रिंकू महमिया व रिचा अग्रवाल का कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा व अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने गुलदस्ता से आत्मीय स्वागत किया। वहीं जजमेंट टीम के सभी सदस्यों ने कैटवॉक पर चलकर उपस्थित सभी सदस्यों का आत्मीय अभिनंदन किया।

इन्होंने किया कमाल – – डांस पे चांस प्रतियोगिता के अंतर्गत जूनियर कैटेगरी में प्रथम अश्विका मोदी, द्वितीय अपूर्वा गोयल, तृतीय आकृति अग्रवाल व सीनियर वर्ग में प्रथम कुणाल मोदी,द्वितीय शैल्वी जिंदल, तृतीय आर्यन गोयल ग्रुप व धमाल ग्रुप में प्रथम केशिका सिंघल, सुहानी गोयल, अनंत अग्रवाल, अनंत बापोड़िया, ओजस बापोड़िया व द्वितीय स्थान राधिका जूनियर, आरोही अग्रवाल, शिया अग्रवाल, शिवनाथ बंसल, यनीश अग्रवाल व तृतीय स्थान में लिटिल वंडर्स में हर्षिता बंसल, शान्या जैन, आयरा बंसल व विवान बंसल ने कमाल किया। वहीं मिस प्रतियोगिता में मिस विनर प्रथम प्रियंका अग्रवाल, द्वितीय श्रियांशी अग्रवाल व तृतीय स्थान श्रिया अग्रवाल को मिला। इसी तरह मिसेज अग्रवाल विनर में प्रथम श्रेहा धुनका मित्तल, द्वितीय नीशु अग्रवाल व तृतीय स्थान सृष्टि अग्रवाल को मिला। इन सभी विजयी प्रतिभागियों को श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

आज का कार्यक्रम – – अग्रसेन जयंती आयोजन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 21 सितंबर को प्रभारी अंकित अग्रवाल बाबा, आशीष डोरा, सुदीप केडिया, आशुतोष चरक, तरुण संजीवनी, प्रांशु अग्रवाल टीचर, मनीष अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच के मार्गदर्शन में सुबह 6 बजे अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट तक अग्र साइक्लोथॉन प्रतियोगिता व 11 बजे अग्रोहा भवन में रंग भरो बालक व बालिका 8 वर्ष के लिए प्रभारी टिशा अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आर्ची अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, सृष्टि सिंघानिया के मार्गदर्शन में होगी व दोपहर एक बजे ट्राय सायकल रेस प्रभारी स्मिता अग्रवाल, रश्मि मित्तल, नेहा अग्रवाल, नीतू मित्तल, ईशा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल के सानिध्य में होगी और दोपहर 2.30 बजे निगम ऑडिटोरियम में प्रभारी शिव बापोड़िया, श्रेयस बापोड़िया, स्वराज बापोड़िया के विशेष मार्गदर्शन में माई हैबिट 90 डेज चैलेंज का आयोजन होगा। इसी तरह शाम को पांच बजे निगम ऑडिटोरियम में म्यूजिकल हाउजी प्रभारी आनंद मोदी, दीपक अग्रवाल, कमलेश रतेरिया, राहुल महमिया, विशाल सिंघानिया, अशोक अग्रवाल ब्लूचिप, मनीष पालीवाल, मनीष दवाई, पंकज अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, मुकेश केडिया, अधीश रतेरिया व सुमित गोयल के मार्गदर्शन में होगी और रात आठ बजे निगम ऑडिटोरियम में मैं और मेरी किटी फ्रेंड महिला वर्ग में प्रभारी पूजा रतेरिया, अलीशा गोयल, विनीता अग्रवाल, दीप्ति गोयल व भारती अग्रवाल के सानिध्य में होगी ।

आयोजन को भव्यता देने में जुटे सदस्य – – शहर में अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी की 5149 जयंती अग्रसेन आयोजन समिति की अभिनव पहल से मनाई जा रही है। जिसे कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, आनंद मोदी, दीपक जामगांव, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया,  मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता दी जा रही है। जिसमें अग्र समाज के सभी लोग पूरे मनोयोग से समर्पित हैं।

 

    

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds