छत्तीसगढ़

CG: शेयर ट्रेडिंग में 20% लाभांश के लालच में फंसे भिलाई के 25 लोग, थाना सुपेला में FIR

67 लाख रुपए ठगी का हुए शिकार, सभी आरोपी पुलिस हिरासत में, प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाम 4:00 बजे होगा खुलासा

भिलाईनगर, 20 सितंबर। शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 20% लाभांश का लालच देकर करीब 67 लाख रुपए की ठगी के मामले में दुर्ग पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में मुख्य आरोपी पति पत्नी नामदेव दंपत्ति की तलाशी ली जा रही है जहां से मामले के संबंध में बैंक पासबुक एवं संबंधित दस्तावेज जप्त किए गए हैं। आरोपी दंपति के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अभी तक 25 लोगों से ठगी की गई है। इस मामले के संबंध में विस्तृत जानकारी आज शाम को 4:00 बजे कॉन्फ्रेंस में पुलिस द्वारा दी जाएगी।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक करण शर्मा पिता पपिनदर शर्मा उम्र 27 साल निवासी 75/3-ए मैत्री नगर रिसाली भिलाई थाना नेवई दुर्ग का रहने वाला है। ट्रेड वेथ अवेत स्मृतिनगर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। करण के एक परिचित के मित्र के द्वारा जानकारी दिया गया कि टी- सूर्यामाल जुनवानी भिलाई मे निशा बिजनेश कस्लंटेंनी एवं यूनिक इनवेस्टमेन्ट सालूशन के नाम से एक कंपनी संचालित हुई है जो शेयर मार्केट में रकम निवेश करने पर प्रतिमाह 20 प्रतिशत लाभंश देने की वाद किया था। तब करण उनकी बातों में आकर बैंक आईडीएफसी ब्राच स्मृतिनगर के खाता से यूनिक इनवेस्टमेन्ट सालूशन के बैंक आफ बडोदा के खाता से 27 सितंबर 2024 से दिनांक 8 फरवरी 2025 तक किश्त किश्त में कुल 23,30,000 रू का निवेश किया था।

अन्य लोगो के द्वारा धर्मान्शु साहू ने उनके भिलाई आईसीआईसी बैंक के खाता 7,00,000 रू आदित्य कुमार विनायक ने 3,00,000 रू, प्रवीन कुमार वरघर ने 3,00,000, हेमा बतरा ने 1,40,000 रू, तेजस्विनी गौर ने 1,00,000 रू प्रमोद मोर्या 35,000रू, किशन साहू ने 45,000रू, अमित कुमार ने 2,00,000रू, रूपक मिषार ने 50,000 रू , आदित कुमार विनायक ने 3,00,000रू स्वाति ठाकरे 3,00,000 रू , शकुन चौधरी ने 1,00,000रू , गायत्री चौधरी ने 2,00,000रू , सत्यम सिंग ने 1,00,000रू , महेन्द्र प्रताप सिंह ने 1,50,000रू ,शुभम गुप्ता ने 60,000रू, हिमांशु यादव ने 1,00,000रू, अमितेष वर्मा ने 1,00,000रू, डाली ने 2,50,000रू , दविन सिन्हा ने 1,60,000रू, तुहीन चटर्जी ने 1,30,000रू, शुभम मुलतकर ने 1,00,000रू, श्रीयांश पाण्डेय ने 1,45,000रू , शिल्फी थापा ने 2,92,000रू कुल 66,47,000 रू को उनके बैंक खाताओं में रकम जमा किये है।

कुछ दिन बाद करण को पता चला कि निशा बिजनेश कस्लंटेंनी एवं यूनिक इनवेस्टमेन्ट सालूशन के संचालक ऑफिस को बंद कर कही चला गया है। इस प्रकार निशा बिजनेश कस्लंटेंनी एवं यूनिक इनवेस्टमेन्ट सालूशन के संचालक स्नेहांन्शु नामदेव, श्रीमती डाली नामदेव निशा मानिकपुरी एवं सेल्स मैनेजर धातरी कोसरे के द्वारा शेयर ट्रेडिंग के द्वारा प्रतिमाह 20 प्रतिशत लांभश देने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी किया गया है। निशा बिजनेश कस्लंटेंनी एवं यूनिक इनवेस्टमेन्ट सालूशन के संचालक स्नेहांन्शु नामदेव, श्रीमती डाली नामदेव, निशा मानिकपुरी एवं सेल्समनेजर धातरी कोसरे के विरूद्व कल देर रात करण की रिपोर्ट पर से धारा 318(4),61(2), के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

आज आरोपियों के चरोदा स्थित आवास में पुलिस के द्वारा दबिश दी गई। कारोबार से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds