रायगढ़

Raigarh: छत्तीसगढ़ी पकवान की खुशबू से महका अग्रोहा भवन, खोड़िया ने लोगों को जी भरके गुदगुदाया

शहर में महाराजा अग्रसेन जयंती की धूम

आयोजन को सफलता देने में जुटे अग्रसेन आयोजन समिति

रायगढ़।  शहर के अग्रोहा भवन में महाराजा अग्रसेन जयंती की खुशी में विविध प्रतियोगिता व एक से बढ़कर एक मनोरंजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें अग्र समाज के सभी उम्र के लोग अपनी प्रतिभा की शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं। आज कार्यक्रम के सातवें दिन आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत सथिया छाबड़ी, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, हास्य ठिठोली खोडिया सहित अनेक मनभावन कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसे देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

सथिया छाबड़ी से आगाज – – अग्रोहा भवन में आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 18 सितंबर को सुबह 11 बजे सथिया छाबड़ी से कार्यक्रम का आगाज हुआ प्रभारी दर्पणा सिंघल, मीना बेरीवाल, किरण मित्तल, संतोष चिराग, मंजू डालमिया, रेखा गुप्ता, कांता अग्रवाल, ममता कमल अग्रवाल व विनीता मित्तल के सानिध्य में हुई। जिसमें उत्साह से महिलाओं की टीम ने भाग लेकर अपने हुनर से लोगों को निहाल किया।

सभी को भाया छत्तीसगढ़ी व्यंजन – – दोपहर दो बजे अग्रोहा भवन में छत्तीसगढ़ी व्यंजन सामान्य वर्ग में प्रभारी सीमा रतेरिया, पायल अग्रवाल, रानू मित्तल, वंदना रतेरिया, हेमा जय अग्रवाल, ममता सतीश अग्रवाल, रोहिणी अग्रवाल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं छत्तीसगढ़ी व्यंजन की खुशबू से अग्रोहा भवन सुवासित हो गया और उपस्थित लोगों ने छत्तीसगढ़ी लजीज व्यंजनों का स्वाद ले बेहद खुश भी हुए। इसी तरह शाम को चार बजे सामान्य वर्ग विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन प्रभारी प्राची अग्रवाल, लता अग्रवाल, संस्कृति अग्रवाल, पूजा सजन अग्रवाल, प्राची अग्रवाल के सानिध्य में हुई। जिसमें समाज के होनहार बच्चों ने विज्ञान मॉडल का शानदार प्रदर्शन किया जिसे देखकर उपस्थिति लोग खुश हुए साथ ही इनकी प्रदर्शनी की सभी ने सराहना भी की। इसी तरह शाम को शहर की महिला इकाई की सदस्यों ने भव्यता के साथ 108 दीपों से महाराजा अग्रसेन की महाआरती की जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

खोड़िया की प्रस्तुति ने बांधा समां – – अग्रोहा भवन में आयोजित शाम 5 बजे का हास्य ठिठोली का शानदार कार्यक्रम खोड़िया सभी के लिए अत्यंत ही खास रहा यह मनोरंजनात्मक कार्यक्रम प्रभारी किरण अग्रवाल (राधे) वंदना दिनेश अग्रवाल, संगीता रतेरिया, लक्ष्मी अग्रवाल, पिंकी गोयल, रितिका बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में हुई। जिसे देखकर उपस्थित लोग हँसते – हँसते लोटपोट हो गए व इस आयोजन की सभी ने बेहद सराहना की व हर प्रस्तुति पर जमकर तालियाँ बजती रही। वहीं शाम सात बजे अग्रोहा भवन में ही रील बनाओ फ्री स्टाइल की प्रतियोगिता प्रभारी आंचल रिषभ अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, शिल्पी कल्पेश अग्रवाल, निशु जिंदल व मोनिका अमलडीया के सानिध्य में हुई। जिसमें समाज के युवा – युवतियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और इस कार्यक्रम का सभी ने भरपूर लुत्फ उठाया।

आज का कार्यक्रम – – श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के कार्यक्रम अंतर्गत अग्रोहा भवन में आज 19 सितंबर को सुबह दस बजे समधी माला बनाओ फ्री स्टाइल प्रतियोगिता प्रभारी रजनी महमिया, पूजा सिंघानिया, प्रकृति अग्रवाल, डिंपल केडिया व बरखा अग्रवाल के सानिध्य में होगी व दोपहर तीन बजे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सामान्य वर्ग में प्रभारी कौशल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, आशीष गुप्ता, अनमोल अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में होगी। वहीं शाम चार बजे राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता प्रभारी पूजा सांवडिया, संचिता गुप्ता, अजिता अग्रवाल, स्नेहा गोयल, सीमा गुप्ता, रीना तायल के सानिध्य में होगी। इसी तरह रात आठ बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता केवल शादीशुदा महिलाओं के लिए फ्री स्टाइल प्रतियोगिता प्रभारी आंचल अग्रवाल, श्रद्धा मित्तल, दीपा दीपक अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल (कोसा) दीपा दीपक अग्रवाल व सुरेखा विनय अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में होगी।

भव्यता देने में जुटे सदस्यगण – – शहर में अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी की 5149 जयंती अग्रसेन आयोजन समिति की अभिनव पहल से मनाई जा रही है। जिसे कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, आनंद मोदी, दीपक जामगांव, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया,  मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता दी जा रही है। जिसमें अग्र समाज के सभी लोग पूरे मनोयोग से समर्पित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds