खेल

नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का होगा आमना-सामना, जानें कब और कहां देखें World Athletics Championship का फाइनल 

 

World Athletics Championships 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 18 सितंबर को जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में भारतीय फैंस की नजरें 2 बार ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा पर रहने वाली हैं। नीरज ने 17 सितंबर को हुए क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले ही थ्रो में 84.85 मीटर दूर भाला फेंकने के लिए फाइनल के लिए अपनी टिकट पक्की कर ली थी। वहीं इस फाइनल में नीरज का सामना पाकिस्तान के जैवलिन थ्रो एथलीट अरशद नदीम से होगा जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।

नीरज ने पहले ही थ्रो में किया क्वालीफाई, सचिन ने भी बनाई जगह
भारत की तरफ से सिर्फ नीरज चोपड़ा ने ही नहीं बल्कि सचिन यादव ने भी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया है। सचिन ने 83.67 मीटर का थ्रो करने के साथ 10वें स्थान पर रहे। बता दें फाइनल में कुल 12 एथलीटों को जगह मिली है, जिसमें पाकिस्तान के अरशद नदीम का भी नाम शामिल है, जिनका क्वालिफिकेशन राउंड में खास फॉर्म देखने को नहीं मिला। अरशद का पहला थ्रो जहां सिर्फ 76.99 मीटर का था तो वहीं उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 85.28 मीटर दूर तक भाला फेंककर फाइनल के लिए अपनी जगह बनाई। नीरज चोपड़ा को फाइनल में सिर्फ अरशद नदीम की चुनौती का सामना ही नहीं करना बल्कि जूलियन वेबर की भी चुनौती उनके सामने रहने वाली है।

कितने बजे शुरू होगा फाइनल, कब और कहां देखें लाइव
जैवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 18 सितंबर को होगा जिसमें इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:53 पर होगी। भारतीय फैंस इस फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार की एप पर भी किया जाएगा, जिसपर फैंस लॉगिन कर जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल को देख सकते हैं।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले एथलीट
एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर, जूलियस येगो, डेविड वेगनर, अरशद नदीम, नीरज चोपड़ा, कर्टिस थॉम्पसन, जैकब वडलेज, केशोर्न वालकॉट, सचिन यादव, कैमरून मैकएंटायर, रुमेश थरंगा पाथिरेज।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds