CG News: शराब पीने से दो युवकों की मौत मामले में बड़ा खुलासा, दो गिरफ्तार, शराब विक्रेता ने रची हत्या की साजिश, शराब में मिलाया सुहागा, आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस…

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा पुलिस ने बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही में दो युवकों की संदिग्ध मौत के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। यह हत्या का मामला निकला और पुलिस ने इस अपराध में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण:
15 सितंबर 2025 को, ग्राम करही के दो युवक, सूरज यादव और मनोज कश्यप, गांव के ही शराब विक्रेता सुरेंद्र उर्फ भोला टंडन से शराब खरीदने गए। शराब पीने के तुरंत बाद, दोनों की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए सारंगढ़ के राधा कृष्ण अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने तुरंत जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान, शव परीक्षण रिपोर्ट और गवाहों के बयानों के आधार पर यह स्पष्ट हो गया कि यह एक सुनियोजित हत्या है। इसके बाद, बिर्रा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया।
ऐसे हुआ खुलासा:







पुलिस ने जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व एसडीओपी चांपा श्री यदुमणि सिदार कर रहे थे। टीम ने तकनीकी सबूतों और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर संदिग्ध भोला टंडन उर्फ सुरेंद्र टंडन को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के बाद, उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी भोला ने बताया कि मृतक सूरज और मनोज आए दिन उसके पास शराब पीकर झगड़ा करते थे और उसे पुलिस से पकड़वाने की धमकी देते थे। रोज-रोज की इस परेशानी से तंग आकर उसने अपने चचेरे भाई अनिल टंडन के साथ मिलकर दोनों को जान से मारने की योजना बनाई। योजना के तहत, उन्होंने अंग्रेजी शराब में सुहागा मिलाकर रखा था। जब सूरज और मनोज शराब खरीदने आए, तो उन्होंने वही जहरीली शराब उन्हें दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
पुलिस ने दोनों आरोपियों भोला टंडन उर्फ सुरेंद्र टंडन और अनिल टंडन को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से सुहागा का रैपर और एक बड़ा सूजा (नुकीला हथियार) भी बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इस सफल कार्रवाई में साइबर टीम के साथ-साथ शिवरीनारायण, बिर्रा और बम्हनीडीह थानों के पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही।