रायगढ़

महाराजा श्री अग्रसेन के जयघोष से गूंजा अग्रोहा भवन,अग्र बंधुओ ने एक साथ अपने पितामह की आरती गाई

रंग बिरंगे फूलों से बनी मालाएं बनी आकर्षण का केंद्र, पुष्पहार में कशिश ने प्रथम एवं रश्मि व साक्षी ने दूसरा और तीसरा स्थान बनाया

अग्रसेन सुपर किंग और टीम पर्पल वाली के बीच एपीएल का फाइनल मुकाबला कल

रायगढ़ 16 सितंबर 2025: नगर में अग्र समाज द्वारा मनाए जाने वाली महाराजा श्री अग्रसेन जयंती का आगाज हो चुका है पिछले एक सप्ताह से जयंती के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। प्रत्येक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रबंधु महिला पुरुष युवा हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को स्थानीय अग्रोहा भवन के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम भवन में स्थित अग्रसेन मंदिर में अग्र समाज द्वारा भव्य आरती की गई। आयोजन समिति के संयोजक सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा) एवं अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने आरती में आए बंधुओ का स्वागत किया एवं अग्र महिलाओं का कार्यक्रम अध्यक्ष कविता बेरीवाल और रेखा महमिया ने आत्मीय स्वागत किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने उपस्थित सभी अग्रजो को तिलक एवं अग्रसेन दुपट्टा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। आरती में बड़ी संख्या में अग्र बंधु उपस्थित हुए। मंगलवार की सुबह भवन वातावरण पूरा परिवारमय हो गया। जैसे एक बड़े घर में पूरा अग्रवाल समाज एक साथ एकत्रित हो। सभी ने अपने कुल पुरोधा की पूजा अर्चना के बाद साथ में स्वल्पाहार लिया। अग्र समाज ने जयंती की तैयारी को लेकर आयोजन समिति की मंत्रमुक्त कंठ से प्रशंसा की।

महाआरती के पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों को प्रसाद वितरण किया गया। इसके पश्चात पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित अग्र समाज की महिलाओं ने अग्रोहा भवन में ही मधुर भजन गीत के साथ निहाल होकर नृत्य आदि कर आनंद लिया जो अत्यंत ही मनभावन रहा। इसी तरह शाम को 6 बजे समाज की सामाजिक संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सदस्यों संध्या की महाआरती की गई। अग्रोहा भवन में आयोजित होने वाले पाँच दिवसीय कार्यक्रम में प्रत्येक दिन सुबह और शाम महाराजा अग्रसेन की भव्य आरती होती है। आरती में नयापन लाने के लिए समाज की संस्थाओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। यह संस्थाएं बारी-बारी से पूरे पारंपरिक तरीके से महाराजा श्री अग्रसेन की आरती करती है जो बहुत ही आकर्षक होता है। आरती के लिए इन संस्थाओं द्वारा वृहद तैयारी की जाती है एवं आयोजन समिति द्वारा इन्हें सम्मानित भी किया जाता है।

रंग बिरंगी फूलों से बनी मालाओं ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया

जयंती आयोजन में अग्रोहा भवन में सर्वप्रथम पुष्पाहार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। समाज की महिलाएं एवं युवतियों द्वारा तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूलों से स्वयं खूबसूरत माला का निर्माण किया जाता है। इस प्रतियोगिता से समाज में छुपी कलात्मक प्रतिभा सबके सामने आती है। प्रतियोगियों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहन मलाई बनाई जाती है। बहुत बार निर्णयको भी इतनी सुंदर माला देखकर निर्णय के लिए असमंजस पड़ हैं। पुष्पहार प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक तरह-तरह की माला बनाई गई। जिसमें सबसे सुंदर माला के लिए कशिश अग्रवाल ने प्रथम रश्मि बंसल द्वितीय एवं साक्षी अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बनाए जाने वाली सभी महिलाओं को अग्रोहा भवन ,रामनिवास टॉकीज चौक एवं गांधी गंज में स्थित महाराजा श्री अग्रसेन की प्रतिमा पर बनाया जाता है।

अग्रसेन सुपर किंग और टीम पर्पल वाली के बीच एपीएल फाइनल मुकाबला कल

जयंती में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रभारी मुकेश गोयल ने बताया की पांच दिवसीय चले इस एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया एवं समाज के 130 से अधिक खिलाड़ियों ने इसमें भाग किया। सभी सभी टीमों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। 16 टीमों के बीच हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आखरी में अग्रसेन सुपर किंग और टीम पर्पल वाले फाइनल में पहुंची। इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 17 सितंबर बुधवार को दोपहर 1:00 बजे मिनी स्टेडियम में होगा। आयोजन समिति ने सभी अग्र बंधुओ को अधिक से अधिक इस फाइनल मुकाबले में पहुंचकर इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद लेने की अपील की।

समाज से बड़ी संख्या में उपस्थित हुए महिला पुरुष

मंगलवार को सुबह भवन में आयोजित महाआरती में समाज से सतनारायण अग्रवाल (सत्तू), गौरीशंकर गोयल,गुलाब जैन, महादेव प्रसाद अग्रवाल, रतन लाल केडिया, बजरंग अग्रवाल (बीके), महावीर प्रसाद अग्रवाल (लालटंकी), राजेंद्र अग्रवाल (नागर),कैलाश बेरीवाल, ललित बोंदीया, प्रमोद अग्रवाल (बंजारी लॉटरी), राजेंद्र अग्रवाल (तुलसी), रामकिशोर जिंदल, रामनिवास मोड़ा, अरुण अग्रवाल (फैशन पार्क),शिव अग्रवाल (लाल टंकी),प्रमोद अग्रवाल (आशाराम),कमल अग्रवाल (बी.के.), संयोजक सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), अध्यक्ष अनूप रतेरिया, मुकेश मित्तल कलानोरिया,प्रदीप गर्ग,राजेश सिंघानिया (बंटी),मनोज अग्रवाल (होण्डा), अनिल गर्ग, विनोद बट्टीमार, सुभाष अग्रवाल (चिराग), आनंद बेरीवाल, कमल मित्तल, शिव बापोड़िया,राजेश बेरीवाल, नरेश अग्रवाल (अमलधिया), राजेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल (चरक), पावन अग्रवाल (विजय विधायक), अजय बेरीवाल, घनश्याम अग्रवाल, शिव तायल, दीपक अग्रवाल (डोरा), गणेश अग्रवाल (पत्रकार), दीपक मित्तल (गोलू), सुनील अग्रवाल (एसएस), सुनील मोदी, पुरुषोत्तम अग्रवाल (पीडी), अनिल अग्रवाल (चीकू), कैलाश अग्रवाल (तुलसी), मनोज अग्रवाल (टिल्लू), संजय तायल, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप), मनीष पालीवाल, मनीष अग्रवाल (दवाई), कमलेश रतेरिया, मुकेश गोयल, आनंद मोदी, दीपक जामगांव,प्रतीक अग्रवाल, राहुल महमिया,प्रियांशु अग्रवाल (राधे),अधीश रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, दीपांशु अग्रवाल (गणेश),अरुण अग्रवाल (जूटमिल),अनिल जैन अग्र महिलाओ में रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, रीना बापोड़िया, किरण अग्रवाल (राधे), प्रेमा एन. आर., लता सांवडिया, शालिनी रतेरिया, सपना अग्रवाल, निमा अग्रवाल, सुमन सांवडिया, लता डोरा, चंपा अग्रवाल, आशा बेरीवाल, अनिता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, दीप्ति गोयल, अंजू अग्रवाल, पारुल गुप्ता, ममता गोयल, पूजा बेरीवाल, शिखा अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल,शालू अग्रवाल और कशिश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds