छत्तीसगढ़ वन विभाग में बड़ा बदलाव: 13 आईएफएस अफसरों का ट्रांसफर, सौंपी गई नई जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 13 आईएफएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। सीसीएफ स्तर के अधिकारियों को यह नई जिम्मेदारी दी गई है। इसको लेकर बाकायदा वन विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है। राजेश कुमार चंदेले, एस वेंकटाचलम, डॉ. के. मैचियो, माथेश्वरन व्ही., एम मर्सिबेला, मनोज कुमार पांडेय, आलोक कुमार तिवारी, अमिताभ वाजपेयी, रमेश चंद्र दुग्गा, दिलराज प्रभाकर, अभिषेक कुमार सिंह, मनिवासगन एस. और स्टायलस मंडवी को नई जिम्मेदारी दी गई है।
देखें List







वन विभाग सूत्रों का कहना है कि इस प्रकार के प्रशासनिक बदलाव नियमित रूप से किए जाते हैं ताकि वन्य जीवन संरक्षण और संबंधित परियोजनाओं में नई ऊर्जा और दृष्टिकोण लाया जा सके। अधिकारियों के अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर तैनाती का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि वन विभाग ने सभी अधिकारियों को उनके नए प्रभार का कार्यभार तुरंत संभालने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने का भी निर्देश जारी किया गया है।