CG News: लव ट्रायंगल में दोस्त की हत्या; पुलिस ने सुलझाई 5 दिन पुरानी ‘अंधी’ गुत्थी, दो आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक प्रेम प्रसंग के चलते दोस्त की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना सोमनी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने पांच दिन पुराने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने दोस्त की शराब पिलाकर चाकू और पत्थर से हत्या कर दी थी।
रेलवे ट्रैक पर मिला था अजय सिन्हा का शव
यह मामला 7 सितंबर 2025 का है, जब सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात शव मिला था। जांच के बाद मृतक की पहचान गौरीनगर निवासी अजय सिन्हा के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
दोस्ती की आड़ में रची साजिश
पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी अनिल डौंडे (32) ने खुलासा किया कि उसका अपनी प्रेमिका से संबंध था। जब वह घर से बाहर था, तब उसने अपने दोस्त अजय सिन्हा को अपनी प्रेमिका और बच्चों की देखभाल करने को कहा। इसी दौरान अजय और उसकी प्रेमिका के बीच प्रेम संबंध बन गए, जिससे अनिल गुस्सा हो गया। बार-बार मना करने के बावजूद जब अजय नहीं माना, तो अनिल ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसने अपने एक पुराने साथी तुलेश कुमार साहू (32) को भी इस काम में शामिल कर लिया।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
6 सितंबर की रात अनिल, तुलेश और अजय एक साथ बाहर घूमने गए। 7 सितंबर की सुबह वे जोरातराई रेलवे ट्रैक के पास शराब पीने लगे। नशे की हालत में अनिल ने फिर से अजय को अपनी प्रेमिका से दूर रहने को कहा, जिस पर उनके बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान अनिल ने अपने पास रखा चाकू मंगवाकर अजय पर हमला किया, लेकिन अजय ने चाकू छीन लिया। तभी तुलेश ने पास पड़े पत्थर से अजय के सिर पर वार किया, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद अनिल ने अजय के गले पर कई बार चाकू से वार किए और फिर दोनों ने पत्थर से उसके सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
वारदात के बाद, दोनों आरोपी सबूत मिटाने के लिए अजय के कपड़े जलाकर फरार हो गए थे। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:















अनिल डौंडे (32), निवासी गौरी नगर, राजनांदगांव।
तुलेश कुमार साहू (32), निवासी लक्षना मुड़ीपार, केसीजी।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।