छत्तीसगढ़

CG News : हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों का वन विभाग पर फूटा गुस्सा

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जंगली हाथियों का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गौरा गांव में बुधवार देर रात एक जंगली हाथी ने सुबासो जाती पनिका नामक 50 वर्षीय महिला को कुचलकर मार डाला। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है, क्योंकि ग्रामीणों ने विभाग पर हाथियों की निगरानी में लापरवाही का आरोप लगाया है।

हाथी से बचने की कोशिश में गई जान
जानकारी के मुताबिक, 10 सितंबर की देर रात करीब 2 बजे एक हाथी का झुंड गौरा गांव की बस्ती में घुस आया। हाथियों की आवाज सुनकर सुबासो और उनका मानसिक रूप से कमजोर बेटा घर से भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सुबासो हाथी की चपेट में आ गईं और घर से महज 20 कदम की दूरी पर ही उन्हें कुचल दिया गया, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि, उनके बेटे ने किसी तरह घर के अंदर छिपकर अपनी जान बचा ली।

ग्रामीणों में आक्रोश, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
इस घटना के बाद गौरा गांव के लोग बेहद गुस्से में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग इस क्षेत्र में घूम रहे 25-30 हाथियों के झुंड की निगरानी करने में पूरी तरह से विफल रहा है। लोगों ने मांग की है कि वन विभाग जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

वन विभाग ने दी तत्काल सहायता
घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर वन परिक्षेत्र की एसडीओ संस्कृति बारले और उनकी टीम मौके पर पहुंची। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वन विभाग ने बताया कि मृतका सुबासो के पति का पहले ही निधन हो चुका है और उनका बेटा मानसिक रूप से कमजोर है। विभाग ने पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के तौर पर 25,000 रुपये की आर्थिक मदद दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds