CG News: आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची की मौत; कार्यकर्ता-सहायिका बर्खास्त, पर्यवेक्षक निलंबित

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक आंगनबाड़ी केंद्र में करंट लगने से बच्ची की मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि पर्यवेक्षक को निलंबित किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना कोंडागांव परियोजना-3 के अंतर्गत पदेली स्कूलपारा के आंगनबाड़ी केंद्र में हुई। यहां एक बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस मामले की जांच के बाद, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास ने पाया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती धसनी बाई और सहायिका श्रीमती ममता कोर्राम ने अपनी ड्यूटी में घोर लापरवाही बरती। इसी वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।
इसके अलावा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने पर्यवेक्षक श्रीमती मनीषा कतलाम को भी निलंबित कर दिया है। उन पर अपने पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही और स्वेच्छाचारी आचरण का आरोप है। निलंबन की अवधि के दौरान, श्रीमती मनीषा कतलाम का मुख्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
प्रशासन ने दी आर्थिक मदद
कलेक्टर के निर्देश पर, एसडीएम अजय उरांव ने विभागीय अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और मृत बच्ची के परिवार से मुलाकात की। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के रूप में 20 हजार रुपये की राशि दी गई है।