Raigarh: माध्य.शाला कलमी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

रायगढ़, 9 सितम्बर 2025/ विधिक साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) द्वारा मध्य.शाला कलमी में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष, श्री जितेंद्र कुमार जैन के निर्देशन में हुआ।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, श्रीमती अंकिता मुदलियार ने बच्चों को कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने ‘गुड टच और बैड टच’ के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें सुरक्षित रहने के तरीके सिखाए। इसके अलावा, उन्होंने ‘साइबर क्राइम’ के बढ़ते खतरों के प्रति भी जागरूक किया और इससे बचने के उपाय बताए।
श्रीमती मुदलियार ने ‘किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2000’ के बारे में भी बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को आपराधिक गतिविधियों से बचाना और सामाजिक सुधार लाना है।
उन्होंने ‘बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियम) अधिनियम’ पर भी प्रकाश डाला और बच्चों को समझाया कि बाल श्रम एक सामाजिक बुराई है, जो गरीबी और अशिक्षा के कारण पनपती है। इस दौरान, उन्होंने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जरूरतमंदों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है।














