CG News: उपसरपंच की हत्या के 48 घंटे बाद मिला शव, गला घोंटकर पुल से नदी में फेंकी थी लाश, 9 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-सक्ती: बिर्रा थाना क्षेत्र में लापता उपसरपंच महेंद्र बघेल का शव 48 घंटे बाद महानदी से बरामद कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने सरपंच पति राजकुमार साहू सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पंचायत की राशि में गड़बड़ी को लेकर हुए विवाद के बाद गला दबाकर उपसरपंच की हत्या की गई थी।
यह घटना 6 सितंबर की है, जब करही गांव के उपसरपंच महेंद्र बघेल अचानक लापता हो गए। परिजनों ने 7 सितंबर को बिर्रा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जब 36 घंटे बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला, तो गुस्साए ग्रामीणों ने बिर्रा चौक पर चक्काजाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सरपंच पति सहित 9 लोगों को हिरासत में लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हत्या करने के बाद शव को महानदी के बरेकेल पुल से फेंक दिया था।
पुलिस ने DDRF और ड्रोन की मदद से महानदी में शव की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली और रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। इसी बीच, एक मछुआरे ने महानदी के बीच में शव को देखा, जिसके बाद पुलिस ने फिर से अभियान शुरू किया और देर रात 11:30 बजे शव को नदी से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उपसरपंच के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आज शाम तक सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाएगा। इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया है।