छत्तीसगढ़

CG News: चंद्रग्रहण पर चोरों ने गिरोला मंदिर में किया हाथ साफ, देवी को चढ़ाए लाखों रुपए के जेवरात गायब, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

जगदलपुर।  छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में चंद्रग्रहण का फायदा उठाकर प्रसिद्ध गिरोला मंदिर से चोरों ने देवी को चढ़ाए गए लाखों रुपए के ज़ेवरात पर अपना हाथ साफ कर लिया है. दरअसल रविवार सोमवार की दरमियानी रात बकावंड विकासखंड के गिरोला में प्रसिद्ध हिंगलाजिन माता मंदिर में चोरों ने धावा बोला और माता को चढ़ाए गए सोने के हार और अन्य जेवरात पर अपना हाथ साफ कर लिया.

मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई. चंद्रग्रहण होने के चलते मंदिर में पुजारी समेत आसपास कोई भी मौजूद नहीं था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया, हालांकि चोर मंदिर में रखी दान पेटी को काफी कोशिश करने के बाद भी उठाकर ले जाने में नाकामयाब हुए. सोमवार (8 सितंबर) की सुबह मंदिर के पुजारी और आसपास के लोगों को जानकारी मिलने के बाद इसकी सूचना करपावंड थाना की पुलिस को दी गई. इधर पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पतासाजी कर रही है.

मंदिर के प्रधान पुजारी देवनाथ ने बताया कि चंद्रग्रहण होने के चलते मंदिर में देर शाम पूजा पाठ करने के बाद उनके साथ मंदिर के बाकी लोग भी अपने-अपने घर चले गए थे.. और कपाट को भी बंद कर दिया गया था, चंद्रग्रहण के वजह से मंदिर में कोई मौजूद नहीं था, चोरी की किसी को भी भनक तक नहीं लगी.

उन्होंने आगे कहा कि सुबह उठकर मंदिर के कपाट खुले हुए पाए गए वहीं माता को चढ़ाया गया मुकुट, रानी हार और अन्य आभूषण भी गायब दिखे, दानपेटी को तोड़ने की और उठाकर ले जाने की कोशिश भी की गई, लेकिन चोर इसमें असफल रहे, सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर बिना नकाब के दिखाई पड़ रहे हैं. करपावंड पुलिस को चोरी की जानकारी दी गई. हालांकि अब तक आकलन नहीं हो पाया है कि चोरों ने कुल कितने रुपये के जेवरात पर अपना हाथ साफ किया है. टेंपल कमेटी और पुलिस इसका आकलन कर रही है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
वहीं इस मामले में बस्तर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग का कहना है कि मंदिर में चोरी की जानकारी मिली है जिसके बाद करपावंड थाना पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया है.. पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.. प्रथम दृष्टया सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर दिखाई पड़ रहे हैं, जिनकी पहचान और पतासाजी की जा रही है.

एएसपी महेश्वर नाग ने कहा कि क्योंकि यह मंदिर छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सीमावर्ती इलाके में मौजूद है ऐसे में उड़ीसा में भी चोरों की पतासाजी की जा रही है. विगत 2 साल पहले भी इसी गिरेला मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था और इसमें आरोपी उड़ीसा के ही पाए गए थे…ऐसे में पुलिस हर पहलुओं से इसकी जांच कर रही है. वहीं अब तक चोरी के सामानों का आकलन नहीं हो पाया है. जिसकी आंकलन में टेंपल कमेटी और पुलिस की टीम जुटी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds