रायगढ़
Raigarh News: रायगढ़ में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़। रायगढ़ ज़िले के घरघोड़ा में कसईया नाले के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शनिवार सुबह राहगीरों ने बायपास सड़क किनारे शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को प्रारंभिक तौर पर आशंका है कि व्यक्ति शौच के लिए गया होगा और संतुलन बिगड़ने से सिर के बल गिरकर उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की असली वजह का पता चल सके।
पुलिस ने फिलहाल शव की शिनाख्त के लिए प्रयास तेज़ कर दिए हैं। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिसके कारण इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के परिजनों की तलाश भी शुरू कर दी है।