रायगढ़

चक्रधर समारोह 2025: अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य समापन, फाइनल दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, विजेताओं को किया गया सम्मानित

 

रायगढ़, 04 सितम्बर 2025/ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह 2025 के अवसर पर मोतीमहल प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का बुधवार को शानदार माहौल में समापन हुआ। समापन अवसर पर राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने बल एवं शक्ति के प्रतीक भगवान हनुमान तथा महाराजा चक्रधर सिंह के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उन्होंने फाइनल राउंड में पहुंचे पहलवानों से परिचय प्राप्त किया।

सांसद सिंह ने कहा कि महाराजा चक्रधर सिंह की स्मृति में रायगढ़ की सांस्कृतिक नगरी में इस प्रतियोगिता का आयोजन पूरे गौरव का विषय है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से आए पहलवानों का स्वागत करते हुए उनके जज़्बे और खेल भावना की सराहना की। प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के पहलवानों ने अखाड़े में अपने दांव-पेच और अदम्य साहस का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोमांच से भरे फाइनल दंगल में विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी वर्गों के पहलवानों को प्रशस्ति पत्र, पदक और सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में रायगढ़ नगर निगम के महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक नटवर सिंघानिया, श्याम सिंह सोनी, दिनेश जायसवाल, राजानंद यादव, बलबीर शर्मा, जय यादव, अनूप सोनी, उमेश पाठक तथा रेफरी राम यादव, दीपक चहार, पवन, भूपेन्द्र, विनय यादव और विनोद शर्मा उपस्थित रहे। कुश्ती प्रतियोगिता के इस भव्य समापन में बड़ी संख्या में दर्शक और खेलप्रेमी मौजूद रहे, जिन्होंने पहलवानों का उत्साह बढ़ाया और शानदार मुकाबलों का आनंद उठाया।

अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम

अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में 52 से 57 किलो ग्राम वजन में हरियाणा के साहिल प्रथम स्थान पर रहे। इसी तरह करन कुमार धिवर-द्वितीय एवं रितिक चन्द्रा तृतीय स्थान पर रहे। 57 से 62 किलो ग्राम वजन में अभिषेक सिंह यादव-प्रथम, धीरज भारद्वाज-द्वितीय एवं लक्की यादव-तृतीय स्थान पर रहे। 62 से 70 किलो ग्राम वजन में अनिल-प्रथम, ललित कौशल-द्वितीय एवं नातिन तृतीय स्थान पर रहे। 70 से 80 किलो ग्राम वजन में नवीन-प्रथम, रितिक राणा द्वितीय एवं रोहित प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। 80 किलो से ऊपर वाले पहलवान में प्रदीप-प्रथम, प्रवीण चहर-द्वितीय एवं रोहित तृतीय स्थान पर रहे।

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 48 से 52 किलो ग्राम वजन में धमतरी के हितेश कुर्रे-प्रथम, रायपुर के विक्रम साहू-द्वितीय एवं रायगढ़ के अमन ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। 52 से 56 किलो ग्राम वजन में धमतरी के कुणाल यादव-प्रथम, धमतरी के मेहुल कुमार-द्वितीय एवं रायगढ़ के रितिक चन्द्रा तृतीय स्थान पर रहे। 56 से 61 किलो ग्राम वजन में भिलाई के मनीष कुमार यादव-प्रथम, बिलासपुर के रूपेश कुमार धीवर-द्वितीय एवं धमतरी के श्री अश्वनी धु्रव-तृतीय स्थान पर रहे। 61 से 70 किलो ग्राम वजन में दुर्ग के लक्की यादव-प्रथम, बिलासपुर के वेदान्त कुमार कश्यप-द्वितीय एवं भिलाई के पवन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 70 किलो ग्राम वजन से ऊपर में विजेन्द्र पाल सिंह-प्रथम, सतपाल यादव-द्वितीय एवं मनीष तृतीय स्थान पर रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds