राशिद खान के नाम हुआ ये खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में रच दिया नया इतिहास

Rashid Khan Record: अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। वह इस फॉर्मेट में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि ट्राई सीरीज में यूएई के खिलाफ मैच में हासिल की। इस मैच में राशिद खान ने अपने चार ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 3 विकेट झटके और अफगानिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई। अफगानिस्तान ने इस मैच में यूएई को 38 रनों से हराया।
राशिद खान ने टिम साउदी को छोड़ा पीछे
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो वहां अब 165 विकेट के साथ राशिद खान पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 98 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की। राशिद ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को इस मामले में पीछे छोड़ा है। साउदी ने 126 मैचों में 164 विकेट हासिल किए थे। वहीं उनके ही देश के साथी खिलाड़ी ईश सोढ़ी 126 मैचों में 150 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 149 विकेट के साथ चौथे और मुस्तफिजुर रहमान 142 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
राशिद खान: 165 विकेट (98 मैच)
टिम साउदी: 164 विकेट (126 मैच)
ईश सोढ़ी: 150 विकेट (126 मैच)
शाकिब अल हसन: 149 विकेट (129 मैच)
मुस्तफिजुर रहमान: 142 विकेट (113 मैच)
अफगानिस्तान ने दर्ज की ट्राई सीरीज की पहली जीत
अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो वहां यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम सेदिकुल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाने में कामयाब रही। इब्राहिम जादरान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 गेंदों पर 63 और सेदिकुल्लाह अटल ने 40 गेंदों पर 53 रन बनाए।















189 रनों के लक्ष्य के जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना पाई। टीम के लिए मुहम्मद वसीम ने 37 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और छह छक्के लगाए। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा ने 35 गेंदों पर 52 रन बनाए। यूएई के 7 बल्लेबाज डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच पाए। इस ट्राई सीरीज में यह अफगानिस्तान की पहली जीत है।