ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने गोवंश का वध करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जशपुर: जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंश का वध कर मांस बेचने और खाने के आरोप में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मुंडापारा गांव का है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.5 किलो गोवंश का मांस और इसे काटने में इस्तेमाल किए गए हथियार जब्त किए हैं।
ऐसे हुआ खुलासा
29 अगस्त 2025 को पत्थलगांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंडापारा गांव के पास एक खेत में कुछ लोग गोवंश का वध कर रहे हैं और मांस को आपस में बाँट रहे हैं। सूचना मिलते ही, पुलिस की एक टीम ने मौके पर छापा मारा और चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
तलाशी के दौरान, पुलिस को प्लास्टिक की थैली में डेढ़ किलो मांस, गोवंश का कटा हुआ सिर, पैर, पूंछ और मांस काटने के औजार मिले। पूछताछ में, आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
शुरुआती पूछताछ में, आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह काम एक अन्य आरोपी विनय कुजूर के साथ मिलकर किया था, जो बाकी मांस लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने तुरंत विनय कुजूर को भी हिरासत में ले लिया। हालांकि, उसने बताया कि उसने मांस को नाले में बहा दिया था, जिसकी पुलिस अभी भी जांच कर रही है।















सभी पाँचों आरोपियों – राजू कुजूर, राजेंद्र कुजूर, विनय कुजूर, संदीप कुजूर और गोकुल टोप्पो – के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’ लगातार जारी रहेगा ताकि इस तरह के अवैध कार्यों को रोका जा सके।