CG में हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलें रौंदी, गांव में दहशत, हाथियों के साथ हैं शावक भी

कोरबा: कोरबा जिले में 52 हाथियों के एक बड़े झुंड के अचानक खेतों में घुस आने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वन मंडल कटघोरा में कई दिनों से घूम रहे इन हाथियों ने शनिवार को 50 से अधिक किसानों की फसलें बर्बाद कर दीं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
पटाखे और आग से भगाया गया झुंड
जानकारी के मुताबिक, 52 हाथियों के इस झुंड में से 44 हाथी भोजन की तलाश में साल्ही पहाड़ से निकलकर खेतों में पहुँच गए। हाथियों को अपनी फसलें रौंदते देख ग्रामीणों ने उन्हें भगाने के लिए पटाखे फोड़े और मशालें जलाकर आग का सहारा लिया। ग्रामीणों के प्रयास से हाथी सड़क पार कर जंगल की ओर भाग गए। फिलहाल, 44 हाथी कोरबा के आसपास और 8 हाथी पसान रेंज में घूम रहे हैं।
हाथियों के साथ हैं शावक भी
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस झुंड में छोटे हाथी के बच्चे भी शामिल हैं, जिस वजह से हाथी सीधे गांव में प्रवेश नहीं कर रहे हैं। ये हाथी दिन के समय बांगो बांध के पास साल्ही पहाड़ पर रहते हैं और शाम होते ही भोजन की तलाश में बाहर निकलते हैं।
हाथियों के इस मूवमेंट से चोटिया-चिरमिरी मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है। सड़क पर हाथियों के झुंड को देखकर लोग डर की वजह से रुक जाते हैं और कई लोग तो वीडियो बनाने के लिए भी खड़े हो जाते हैं, जो खतरनाक हो सकता है।















वन विभाग कर रहा है सर्वे
वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर नजर बनाए हुए है और उन्हें गांवों से दूर रखने की कोशिश कर रही है। रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि विभाग ने प्रभावित किसानों की फसलों का सर्वे शुरू कर दिया है और जल्द ही उन्हें मुआवजा राशि दी जाएगी। साथ ही, ग्रामीणों को भी हाथियों से दूर रहने और उन्हें परेशान न करने की सलाह दी गई है।