Raigarh News: रायगढ़ में बाइक सवारों को हाथी ने दौड़ाया, वीडियो वायरल

रायगढ़: रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी बाइक सवार दो युवकों को दौड़ाते हुए देखा गया। यह घटना घरघोड़ा वन रेंज के नवापारा-टेंडा के जंगल की है।
घटना का विवरण
मंगलवार शाम को, घरघोड़ा वन मंडल के 26 हाथियों का दल नवापारा-टेंडा के जंगल से गुजर रहा था। दो युवक बाइक से इसी रास्ते से जा रहे थे। हाथियों के दल को देखकर उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
इसी दौरान, दल से एक बड़ा हाथी अचानक बाहर आया और बाइक सवारों की ओर तेजी से बढ़ने लगा। हाथी ने युवकों का काफी दूर तक पीछा किया। गनीमत रही कि हाथी उन तक नहीं पहुंच पाया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
वन विभाग की कार्रवाई
वन विभाग ने इस घटना के बाद ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है। घरघोड़ा रेंजर सी.के. राठिया ने बताया कि हाथियों के इस दल पर लगातार नजर रखी जा रही है। नवापारा-टेंडा और कटंगडीह गांवों में मुनादी कराई गई है ताकि कोई भी ग्रामीण अकेले जंगल के रास्ते न जाए। साथ ही, लोगों को हाथियों से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं।
रेंजर ने लोगों से जंगल के रास्तों पर सावधानी बरतने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।














