एशिया कप टी20 के इतिहास में लगे हैं सिर्फ दो शतक, जानिए किन दो खिलाड़ियों ने किया है ये कारनामा

Asia Cup T20 Most Hundreds: एशिया कप का टी20 फॉर्मेट भले ही छोटा हो, लेकिन इस टूर्नामेंट में शतक बनाना बेहद मुश्किल साबित हुआ है. इस प्रतियोगिता के इतिहास में अब तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर शतकीय पारी खेली. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही शतक अलग-अलग टीमों और अलग-अलग परिस्थितियों में आए हैं, लेकिन दोनों पारियां टूर्नामेंट की यादगार पारियों में गिनी जाती हैं.
बाबर हयात – हांगकांग बनाम ओमान
हांगकांग के बल्लेबाज बाबर हयात ने साल 2016 में टी20 एशिया कप में इतिहास रच दिया था. 19 फरवरी को फतुल्लाह में ओमान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबलें में हयात ने 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों पर यह शतक पूरा किया था और कुल 91 मिनट तक क्रीज पर टिके रहे थे. इस पारी में हयात ने 9 चौके और 7 छक्के लगाए और 203.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. यह न सिर्फ एशिया कप टी20 का पहला शतक था बल्कि हांगकांग क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक माना जाता है.
विराट कोहली – भारत बनाम अफगानिस्तान
इस रिकॉर्ड की लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का है. उन्होंने 8 सितंबर 2022 को दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाकर एशिया कप टी20 में दूसरा शतक जड़ा था. कोहली की इस पारी में 61 गेंदों पर 12 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. यह पारी खास इसलिए भी थी क्योंकि कोहली लंबे समय से शतक के सूखे से जूझ रहे थे और इस पारी ने उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनों शतकों का सिलसिला फिर से शुरू किया था.















आंकड़े बताते हैं मुश्किल
एशिया कप टी20 के इतिहास में अब तक सिर्फ दो शतक बने हैं, एक बाबर हयात का 2016 में और दूसरा विराट कोहली का 2022 में. यह आंकड़ा बताता है कि भले ही टी20 फॉर्मेट बल्लेबाजों के लिए रन बनाने का सबसे तेज तरीका माना जाता है, लेकिन टूर्नामेंट की परिस्थितियां और दबाव इसे और चुनौतीपूर्ण बना देते हैं. इस बार का एशिया कप 2025 भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा की कोई और खिलाड़ी इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाता है या नहीं.