छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बोरियों में मिली 2 लाशें, रायपुर में युवक के सिर पर चोट के निशान, बिलासपुर में महिला का शव तार-पत्थरों से बंधा मिला

रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में बोरियों में 2 लाशें मिली है। रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह युवक की लाश पड़ी हुई थी। मृतक की पहचान रामा माड़ेक के रूप में हुई है। वह उरला स्थित RR इस्पात में काम करता था। युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान है। पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की आशंका है।

वहीं बिलासपुर जिले के शिवटिकरी गांव में रविवार दोपहर नदी किनारे महिला की लाश मिली। महिला का शव 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। लाश बोरी के अंदर पत्थर और तार से बंधी हुई थी। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

 

पत्थर से सिर कुचलकर हत्या

रायपुर के उरला क्षेत्र में मेटल पार्क के पास सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक बोरी में लाश देखी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई होगी।

युवक की पहचान रामा माड़ेक (उम्र 25 से 30 साल) के रूप में हुई है, जो उरला स्थित RR इस्पात में काम करता था। पुलिस के अनुसार हत्या के बाद लाश को बोरी में छिपाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP, CSP समेत FSL की टीमें मौके पर पहुंची। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

दूसरा केस-

तार और पत्थरों से बंधी​ मिली लाश​​​​​​

बिलासपुर में रविवार दोपहर नदी किनारे बोरे में महिला की तार और पत्थरों से बंधी हुई लाश मिली। हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने की आशंका है। महिला से की पहचान नहीं हो पाई है। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।

एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि शव 4 से 5 दिन पुराना है। ग्राम शिवटिकरी में शिवनाथ नदी के किराने से लाश बरामद हुई है। महिला की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है। ग्रामीणों ने इसे देखा। बोरे के भीतर से दुर्गंध आ रही थी।

बोरे में महिला की तार और पत्थरों से बंधी हुई थी, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और बोरी खोला। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

एएसपी ने बताया कि मामला हत्या का है। शव को ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंका गया है। पुलिस महिला की पहचान करने में जुट गई है।

 

हाथ पर महादेव का टैटू, पुलिस ने जारी किए नंबर

पचपेड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के दाहिने हाथ पर त्रिशूल में महादेव और बांये हाथ पर ग्राफिक स्टाइल में अंग्रेजी में टैटू बना है। पुलिस ने ऐसी किसी महिला के लापता होने की जानकारी मिलने पर उनसे संपर्क करने की अपील की है।

पचपेड़ी थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर-9479193043 और कंट्रोल रूम बिलासपुर के नंबर-94791 93099 पर संपर्क किया जा सकता है।

सोर्स दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds