Jashpur News: 2.93 करोड़ की वित्तीय हेराफेरी, जल संसाधन विभाग के बड़े अधिकारी निलंबित

जशपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने जशपुर जिले में जल संसाधन विभाग के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता विजय जामनिक को ₹2.93 करोड़ की वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सुसडेगा व्यपवर्तन योजना में हुई एक बड़ी गड़बड़ी के बाद की गई है।
क्या है पूरा मामला?
जांच में यह सामने आया कि कार्यपालन अभियंता विजय जामनिक ने ठेकेदार को नियमों के विरुद्ध जाकर ₹2.93 करोड़ की अतिरिक्त सुरक्षा राशि समय से पहले ही लौटा दी थी। यह राशि दो एफडीआर (प्रत्येक ₹1.46 करोड़) के रूप में जमा थी।
यह लापरवाही इसलिए गंभीर मानी गई, क्योंकि इस योजना के तहत काम अभी तक केवल 60 प्रतिशत ही पूरा हुआ है और ठेकेदार द्वारा बाकी काम पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। ऐसे में, यदि ठेकेदार काम अधूरा छोड़ देता है, तो विभाग इस राशि को जब्त नहीं कर पाएगा, जिससे सरकारी खजाने को बड़ा नुकसान होगा।
सरकार ने इस कृत्य को गंभीर वित्तीय अनियमितता और अनुशासनहीनता मानते हुए विजय जामनिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय रायपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। इस मामले में आगे की विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।