छत्तीसगढ़

CG News: हेडमास्टर की पिटाई से छात्रा का पैर फ्रैक्चर, गिरफ्तार, बच्चों से बात करने पर मासूम को डंडे से पीटा

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कक्षा दूसरी की छात्रा की डंडे से बेरहमी से पिटाई करने वाले हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। डंडे के वार से छात्रा के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। छात्रा का इलाज अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। मामले की रिपोर्ट BEO ने शंकरगढ़ थाने में दर्ज कराई है।

दरअसल, मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कंजिया प्राइमरी स्कूल का है। जगिमा-पटना गांव निवासी शिवकुमार यादव की बेटी ललिता यादव कंजिया प्राइमरी स्कूल में कक्षा दूसरी की छात्रा क्लास में दूसरे बच्चों से बातचीत कर रही थी। इससे हेडमास्टर हेरालेआस टोप्पो नाराज हो गए। गुस्से में उन्होंने ललिता के पैरों पर डंडे से मारा।

पैर फ्रैक्चर, अंबिकापुर में इलाज

मारपीट के बाद ललिता के पैरों में सूजन आ गया और तेज दर्द शुरू हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए अंबिकापुर लेकर आए। यहां उसे संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां ललिता यादव का इलाज अब जारी है।

हेडमास्टर हेरालेआस टोप्पो ने इलाज के लिए पैसे देने की सहमति पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों के सामने दी थी। हालांकि छात्रा के पिता शिवकुमार यादव ने बताया कि हेडमास्टर ने उसे पैसे नहीं दिए हैं।

BEO ने दर्ज कराई FIR

यह मामला सामने आने पर बीईओ शंकरगढ़ जय गोविंद तिवारी ने मामले की जांच कराई। जांच में हेडमास्टर की तरफ से छात्रा ललिता यादव के पैरों में डंडा मारने की बात बच्चों ने बताई है। इस मामले में बलरामपुर DEO ने हेडमास्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए।

BEO जय गोविंद तिवारी की शिकायत पर शंकरगढ़ पुलिस ने हेडमास्टर हेरालेआस टोप्पो (55) के खिलाफ धारा 75, 82 BNS के तहत अपराध दर्ज किया। शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने हेडमास्टर हेरालेआस टोप्पो को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें राजपुर न्यायालय भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button