छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 एसआई बने निरीक्षक, DGP ने जारी किया पदोन्नति आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 उप निरीक्षकों (SI) को पदोन्नति का तोहफ़ा मिला है। इन्हें वर्ष 2025 की योग्यता सूची के आधार पर निरीक्षक (TI) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम ने आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, सभी पदोन्नत अधिकारियों को फिलहाल अस्थायी रूप से अपने वर्तमान पदस्थापना स्थल पर ही कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उनकी नई पदस्थापना के लिए अलग से आदेश जारी होंगे।
विज्ञापन
यहां देखें आदेश की कॉपी
जांच लंबित होने पर रोक
पुलिस मुख्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी पदाधिकारी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला, विभागीय जांच या गंभीर शिकायत लंबित है, तो उसकी पदोन्नति पर रोक लगाई जा सकती है।














