Raigarh News: खरसिया में जमीन विवाद: पिता-पुत्र ने किया अधेड़ व्यक्ति पर जानलेवा हमला जानलेवा हमला, दोनों गिरफ्तार

रायगढ़, 20 अगस्त, 2025 — छत्तीसगढ़ के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम चपले में जमीन विवाद को लेकर एक गंभीर घटना हुई है। एक पिता और पुत्र ने मिलकर अपने पड़ोसी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
ग्राम चपले की निवासी विमला पटैल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका और उनके पड़ोसी ओमशंकर पटैल का परिवार लंबे समय से जमीन के सीमांकन को लेकर विवाद में था।
18 अगस्त की शाम, जब विमला के पति पुरुषोत्तम पटैल और उनके जेठ कमल प्रसाद पटैल (55) अपने मकान के सामने गेट लगवा रहे थे, तभी ओमशंकर अपने पिता जोहित राम पटैल (61) के साथ वहां आया और विवाद करने लगा।
विवाद के दौरान, जोहित राम ने अपने बेटे ओमशंकर को हमला करने के लिए उकसाया। इसके बाद, ओमशंकर अपनी दुकान से चाकू लेकर आया और कमल प्रसाद पटैल पर हमला कर दिया। हमले में कमल प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस की कार्रवाई
विमला पटैल की रिपोर्ट के आधार पर, खरसिया पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। थाना प्रभारी राजेश जांगड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपी ओमशंकर की निशानदेही पर हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने ओमशंकर पटैल (33) और उनके पिता जोहित राम पटैल (61) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर हत्या के प्रयास (धारा 109 BNS और 3(5) BNSS) का आरोप लगाकर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।














