CG News: स्कूली बच्चों से भरी वैन खेत में पलटी, दर्जनों बच्चे सवार थे, हादसे में कई बच्चों को आई चोटें, इलाज जारी

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में निजी स्कूल के बच्चों से भरी स्कूली वैन चेरा गांव में पलट गई। वैन में 15 से 20 बच्चे सवार थे। हादसे में कई बच्चों को चोटें आई हैं। जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामला डिंडो थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए वैन में बच्चों को ठूस-ठूस कर बैठाया गया था। कोड्राइवर की लापरवाही से खेत मे वैन पलट गई। इस घटना से वैन में बैठे बच्चों की चीख-पुकार मच गई। इसके बाद ग्रामीणों की सूझबूझ से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। इस हादसे में कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई है, जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
महादेवपुर गांव की घटना
जिले के कई स्कूल यातायात नियमो की अनदेखी कर रहे है, जिससे नौनिहालो की जान पर अक्सर बना रहता है। खतरा प्रशासन की अनदेखी से बढ़ा हुआ है। मॉडल पब्लिक स्कूल डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र के महादेवपुर गांव में संचालित है।
कई बच्चों को गंभीर चोटें, इलाज जारी
हादसे में कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। हादसे के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। अभिभावकों में गुस्सा है और लोगों ने स्कूल की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।