जशपुर में अनोखा मामला: हाथी हमले में मृतक की पत्नी होने का दावा कर रही हैं 6 महिलाएं, वन विभाग परेशान

जशपुर। वन विभाग के सामने एक अजीबोगरीब स्थिति तब पैदा हो गई जब जशपुर वन मंडल के पत्थलगांव वन अधिकारी कृपा सिंधु पैंकरा के समक्ष हाथी के हमले में मारे गए एक व्यक्ति की पत्नी होने का दावा करने के लिए एक-दो नहीं बल्कि छह महिलाएं एक साथ सामने आ गईं।
यह मामला तब सामने आया जब पिछले दिनों बालाझार ग्राम पंचायत के चिमटापानी गांव में एक किसान की हाथी के हमले से मौत हो गई। इस घटना के बाद वन विभाग की टीम जब जनहानि मुआवजे के लिए कागजी कार्रवाई करने मृतक के गांव पहुंची, तो वहां छह महिलाओं ने मुआवजा राशि पर अपना हक जताते हुए दावा किया कि वे सभी मृतक की पत्नी हैं।
इनमें से कुछ महिलाओं ने पंच और सरपंच द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र भी दिखाए, जबकि कुछ ने मृतक के साथ रहने और मंगलसूत्र पहनने की तस्वीरें भी पेश कीं। इस जटिल समस्या को देखते हुए वन अधिकारी कृपा सिंधु पैंकरा ने सभी महिलाओं को सक्षम अधिकारी से विवाह का प्रमाण पत्र लाने को कहा है, ताकि सही हकदार को मुआवजा राशि दी जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी महिला आवश्यक दस्तावेज लाने में सफल होगी, उसी के पक्ष में मुआवजा राशि के लिए मामला तैयार कर उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।