Raigarh News: चपले में सनसनीखेज वारदात – भाजपा नेता के भाई पर चाकू से जानलेवा हमला

खरसिया (राबर्टसन ) ।मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम चपले में आज सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भाजपा नेता पुरुषोत्तम पटेल के बड़े भाई कमल पटेल पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से गांव में दहशत का माहौल फैल गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कमल को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
खरसिया विकासखंड के ग्राम चपले आज 18 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग4 बजे के आसपास कमल पटेल (उम्र 55वर्ष) पिता धनसाय पटेल के द्वारा अपने घर के मेनगेट पर दरवाजा लगा रहा था ,उसी समय गांव के ही व्यक्ति ओमशंकर पिता जोहितराम पटेल उस स्थान पर आया और जबरन झगडा करने लगा। बातो ही बातो पर चाकू निकाल कर कमल पटेल की पेट में तीन जगह पर जोर जोर से चाकू से वार कर दिया ,जिससे कमल पटेल की पेट का आहार नाली दो स्थालो से बाहर निकाल आया और बेहोश होकर गिर गया। जिसे उपचार के लिये समुदायिक स्वास्थ केन्द्र चपले लाया गया जिसका गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल मेडिकल कालेज रायगढ़ रिफर किया गया है। समाचार लिखे जाने तक में होश नहीं आया था। घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।