प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले ने देश में पाया 13वां स्थान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 15 जुलाई से 15 अगस्त के मध्य स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया गया था, जिसमें योजना अंतर्गत पात्र गर्भवती माताओं के पंजीयन हेतु सभी जिलों को लक्ष्य दिया था। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को ड्राइव अंतर्गत 443 गर्भवती माताओं के पंजीयन का लक्ष्य प्रदान किया गया।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशन तथा जिले के महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेंद्र ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में हितग्राहियों का चिन्हांकन हेतु कार्यवाही करते हुए 1430 गर्भवती माताओं का पंजीयन कर लक्ष्य के विरूद्ध 322 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त की गई। जिले ने स्पेशल ड्राइव में पूरे देश में 13वां स्थान प्राप्त किया है। केवल उत्तरपूर्व के 11 जिले तथा 1 केन्द्रशासित जिला कराईकल का पंजीयन सारंगढ़-बिलाईगढ़ से अधिक है, क्योंकि इनका लक्ष्य भारत सरकार द्वारा कम निर्धारित किया गया था। यदि सामान्य श्रेणी के जिलों को देखा जाये तो जिले में अन्य सामान्य जिलों की तुलना में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।