Raigarh News: जन्माष्टमी पर्व के लिए रायगढ़ में विभाग ने यातायात सुगम बनाने बनाया रूट मैप, देखें डायवर्ट, पार्किंग एवं प्रतिबंधित पाइंट

रायगढ़। जन्माष्टमी पर्व और झूला उत्सव के दौरान रायगढ़ में यातायात को सुचारू रखने के लिए, पुलिस ने 14 से 18 तक कुछ मार्गों को डायवर्ट किया है। रेलवे स्टेशन से चक्रधरनगर जाने वाले वाहन सुभाष चौक और गद्दी चौक होते हुए जाएंगे, जबकि चक्रधरनगर से रेलवे स्टेशन आने वाले वाहन शहीद चौक, सारंगढ़ चौक और मालधक्का रोड से गुजरेंगे।
शहर में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है, जिनमें मिनी स्टेडियम, रामलीला मैदान, नटवर स्कूल, पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड और गांधी गंज शामिल हैं। भीड़भाड़ से बचने के लिए गद्दी चौक, सुभाष चौक, सारंगढ़ चौक और ओवरब्रिज सहित कुछ क्षेत्रों में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
डायवर्सन पाइट / मार्ग के रूप में कार्य-
1. जिला मुख्यालय में दिनांक 14.08.2025 से 18.08.2025 तक यातायात व्यवस्था एकांगी मार्ग के रूप में अमल में लिया जावेगा।
2. रेल्वे स्टेशन *पाइंट नं. 06* से चक्रधरनगर की ओर जाने वाली यातायात *पाइंट नं. 08 सुभाष चौक* होते हुए *पाइंट नं. 09 गद्दी चौक* से डायवर्ट होकर बांदनी चौक या सर्किट हाउस के रास्ते चकधनगर की ओर जा सकते है।








3. चकधनगर नगर से रेल्वे स्टेशन की ओर आने वाली यातायात *पाइंट नं. 04 शहीद चौक* से सारंगढ़ चौक से मालधक्का रोड होते हुए *पाइंट नं. 06 रेल्वे स्टेशन* आ सकती है।
पार्किंग स्थल
1. मिनी स्टेडियम (चक्रधरनगर की ओर से आने वाली वाहनों के लिए)
2. रामलीला मैदान (केवड़ाबाड़ी की ओर से आने वाली वाहनों के लिए)
3. नटवर स्कूल (कोतरारोड मार्ग की ओर से आने वाली वाहनों के लिए)
4. पुराना सारंगढ़ बस स्टैण्ड (सारंगढ़-चंद्रपुर की ओर से आने वाली वाहनों के लिए)
5. गांधी गंज (शहर के आमजनों के वाहनों के पार्किंग के लिए)
प्रतिबंधित पाइंट (चार पहिया / दो पहिया / आटो वाहन)
1. गद्दी चौक ।
2. सुभाष चौक ।
3. सारंगढ़ चौक।
4. ओव्हर ब्रीज (गोगाराईस मिल)।
5. कोष्टापारा तिराहा।
6. सिल्वर पैलेस तिराहा।
अपील-
जन्माष्टमी पर्व दौरान सुचारू एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को बनाये रखने यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा बनाये गये रूट चार्ट का उपयोग कर यातायात पुलिस रायगढ़ को सहयोग प्रदान करें ।