CG News: शराब पार्टी में हुआ विवाद, चाकू मारकर युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक हत्या के मामले में दो आरोपियों को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना अकलतरा थाना क्षेत्र में हुई, जहां शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।
घटना का विवरण
12 अगस्त को मृतक आकाश कुर्रे (झलमला निवासी) अपने दो दोस्तों, करण सोनी (झलमला निवासी) और शिव कुमार बघेल (बाना निवासी) के साथ तरौद भट्ठी से शराब खरीदकर पी रहे थे। शराब पीने के दौरान उनके बीच किसी बात पर गाली-गलौज और लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि करण सोनी और शिव कुमार बघेल ने मिलकर आकाश को पकड़ लिया। इसी दौरान करण सोनी ने चाकू से आकाश के पेट पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आकाश को तुरंत बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई








घटना की सूचना मिलते ही अकलतरा पुलिस और साइबर टीम ने तेजी से कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने दोनों आरोपियों, करण सोनी (20) और शिव कुमार बघेल (27) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और उनकी मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।