

रायगढ़ | 8 अगस्त 2025 | छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़
रायगढ़ में सुनील इस्पात कंपनी में काम करने वाले दो युवकों की रहस्यमयी मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।
बीती रात मोटरसाइकिल पर निकले उदय टंडन (21) और दिनेश रौतिया (22) की लाशें शुक्रवार सुबह लाखा डैम के पास खून से लथपथ हालत में मिलीं।
पहले सड़क हादसे की आशंका जताई गई, लेकिन अब मामला संदिग्ध परिस्थितियों की ओर इशारा कर रहा है। कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है।
दोनों युवक 6 अगस्त की रात दोस्त की बाइक लेकर निकले थे।
सुबह 7 अगस्त, करीब 11 बजे, लाखा डैम के पास रोड किनारे खून से लथपथ हालत में बेसुध पड़े मिले।
112 नंबर पर सूचना मिलने के बाद एम्बुलेंस आई और दोनों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया।
उदय को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दिनेश की इलाज के दौरान मौत हो गई।
उदय टंडन, ग्राम बगरैल, थाना डभरा (सक्ती)
दिनेश रौतिया, ग्राम भांठा, थाना डभरा (सक्ती)
दोनों सुनील इस्पात (चिराईपानी) में ठेका मजदूर के रूप में कार्यरत थे।
बीते एक साल से ठेकेदार जेडी के अंडर में काम कर रहे थे।
पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।
मौके पर मिले निशानों और खून की स्थिति को देखते हुए सिर्फ एक्सीडेंट नहीं, अन्य कोणों की भी जांच की जा रही है।
मोबाइल कॉल डिटेल्स, CCTV, और साथी श्रमिकों से पूछताछ जारी है।
मजदूरों की ‘लावारिस की तरह मिली लाशों’ की खबर से स्थानीय श्रमिकों में आक्रोश है।
कई संगठनों ने मामले की CBI या SIT जांच की मांग की है।
![]() |
![]() |
![]() |