जशपुर पुलिस ने पकड़ा शराब बड़ा जखीरा, 51 लाख की अवैध शराब, राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार

जशपुर: जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन आघात” के तहत एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹51 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। यह जशपुर पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई है, इससे पहले भी पुलिस दो ट्रकों से अवैध शराब जब्त कर चुकी है।
दिनांक 04.08.2025 को जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक (क्रमांक UP12AT1845) में भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही, सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 43 पर ग्राम आगडीह के पास नाकेबंदी की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें 734 कार्टूनों में 6,588 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली।
पुलिस ने तुरंत ट्रक और शराब को जब्त कर लिया और ट्रक चालक चिमा राम (26 वर्ष, निवासी बाड़मेर, राजस्थान) को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में चिमा राम ने बताया कि वह यह ट्रक चंडीगढ़, पंजाब से लेकर रांची जा रहा था। उसे रास्ते में एक जगह ट्रक दिया गया था और उसे नहीं पता था कि इसमें क्या है। उसे इस काम के लिए ₹45,000 मिलने वाले थे। रांची से कोई दूसरा व्यक्ति यह ट्रक लेकर बिहार जाने वाला था।
पुलिस को संदेह है कि इस तस्करी के पीछे एक बड़ा अंतरराज्यीय सिंडिकेट शामिल है, जो बेहद शातिर तरीके से काम करता है। यह सिंडिकेट ड्राइवरों को अच्छी रकम का लालच देकर एक निश्चित स्थान से दूसरे स्थान तक ट्रक पहुंचाने के लिए कहता है, ताकि ड्राइवर को पूरी जानकारी न हो। इसके बाद कोई और व्यक्ति ट्रक को लेकर आगे जाता है। पुलिस ने बताया कि तस्कर टोल नाका और पुलिस नाका कम होने वाले रास्तों का इस्तेमाल करते हैं।
पुलिस ने बताया कि फरवरी माह में भी इसी तरह के पैटर्न में दो ट्रकों को पकड़ा गया था, जिनसे लगभग ₹1 करोड़ की 14,025 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई थी।







वर्तमान मामले में, आरोपी चिमा राम के खिलाफ सिटी कोतवाली जशपुर में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) और 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि तस्करी में शामिल अन्य लोगों को भी बख्शा नहीं जाएगा और जांच जारी है।