छत्तीसगढ़
जशपुर में चौंकाने वाली घटना: प्याज न मिलने पर युवक ने फूंका अपना घर, 40 हजार नकद और सामान जलकर राख

जशपुर। जशपुर जिले के उपरकछार चौकी अंतर्गत अबीरा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने कथित तौर पर केवल इसलिए अपने दो घरों में आग लगा दी, क्योंकि उसके परिवार वालों ने उसे मछली के साथ खाने के लिए प्याज देने से इनकार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक शराब के नशे में था और घर पर मछली खा रहा था। उसने परिवार के लोगों से प्याज मांगा, लेकिन मना किए जाने पर वह गुस्से में आ गया। इसके बाद उसने अपने दोनों घरों को आग के हवाले कर दिया।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर में रखा 40,000 रुपये नकद और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
उपरकछार पुलिस चौकी की टीम भी मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।