CG News: दो कावड़ियों की मौत, जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों को तेज रफ़्तार वाहन ने मारी टक्कर, एक गंभीर…

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ़्तार वाहन ने जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत दोनों कांवड़िये ग्राम पीपरछेड़ी के रहने वाले थे।
घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है। ग्राम पीपरछेड़ी से तीन युवक जल चढ़ाने के लिए पैदल रूद्री स्थित रूदेश्वर मंदिर गये थे। रविवार की रात को तीनों युवक निकले थे। इसी दौरान ग्राम तेलीनसत्ती के पहले अज्ञान तेज रफतार वाहन ने पीछे से उन्हें ठोकर मार दी। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया।
घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही धमतरी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को मसीही अस्पताल पहुंचाया गया। डाॅक्टरों ने उपचार के दौरान राहुल साहूू और कन्हैया साहू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मोक्ष साहू का उपचार जारी है।
रात 10 बजे निकले थे पैदल







धमतरी पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात 10 बजे तीनों युवक गांव से पैदल निकले थे। 11 बजे के बीच अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में दो की मौत हो गई, एक गंभीर हो गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। फरार आरोपी चालक की तलाश भी की जा रही है।