रायगढ़

Raigarh News: प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी, 2 घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र, जिले में बनाए गए 21 परीक्षा केन्द्र, 6009 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल

प्रात: 11 बजे से शुरू होगी परीक्षा, 10.30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में नहीं मिलेगी एंट्री
 प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों की होगी जांच और सत्यापन
जिले में बनाए गए 21 परीक्षा केन्द्र, 6009 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
हल्के रंग के आधी बांह तक कपड़े और फुटवियर में सिर्फ चप्पल पहनने के निर्देश, कान में आभूषण होगा वर्जित
परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना होगा प्रतिबंधित, स्कार्फ-टोपी जैसी चीजों पर भी रहेगी रोक

रायगढ़, 1 अगस्त 2025/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 3 अगस्त 2025 को प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर नियंत्रक, छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ प्रवीण भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 अगस्त को होने जा रही प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा का समय प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 2 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचना होगा ताकि प्रवेश के दौरान उनकी जांच फ्रिस्किंग एवं सत्यापन कार्य किया जा सके। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रात: 10.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा, इसके बाद एंट्री नहीं होगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में आबंटित एक पुरूष एवं एक महिला कर्मी से फ्रिस्किंग(जांच) का कार्य किया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग महिला पुलिस कर्मी से ही कराया जाएगा। रायगढ़ जिले में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिले से 6009 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है।

परीक्षा के समय परीक्षार्थियों के लिये जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े और फुटवियर के रूप में सिर्फ चप्पल पहनने के निर्देश हैं। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णत: वर्जित है।
अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट ले और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केंद्र में जमा हो जाएगी। परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस/ पेन कार्ड/ आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, का एक मूल पहचान पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है, तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से ले कर परीक्षा केंद्र में जाए।

परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग पर अभ्यर्थिता समाप्त करते हुए होगी कठोर कार्यवाही
परीक्षार्थी परीक्षा कक्षा में केवल काले या नीले बाल पॉइंट पेन को ही उत्तर अंकित करने हेतु उपयोग में लाये। चयन/प्रवेश के समय प्रवेश पत्र मांगा जाता है, अत: इसे सुरक्षित रखें। व्यापम द्वारा दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। निर्देशों का पालन ना करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित किया जाएगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds