छत्तीसगढ़
CG News: खेत के पास मिला हाथी का शव, मौत के कारणों का पता लगाने में जुटा वन विभाग

कोरबा। कोरबा क्षेत्र के कुदमुरा रेंज के ग्राम बैगामार में कल रात एक हाथी का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। आज सुबह कुछ ग्रामीण जब अपने खेतों की ओर गए, तो उन्होंने एक विशाल हाथी को मृत अवस्था में देखा। इस खबर के बाद से पूरे गाँव और आसपास के क्षेत्रों में डर का माहौल है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
वन विभाग ने बताया कि हाथी की मौत कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत रहने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। फिलहाल, मौत का सही कारण अज्ञात है और जांच पूरी होने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।