बीजापुर में सीआरपीएफ जवान ने दी जान, इंसास रायफल से मारी खुद को गोली

बीजापुर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने नक्सलगढ़ में जान दे दी. मृतक जवान का नाम पप्पू यादव था. जवान पप्पू यादव बिहार के भोजपुर जिले का रहने वाला था. जवान ने अपनी इंसास सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. जवान ने जान क्यों दी इसका अभी पता नहीं चल पाया है. मौके से किसी तरह का कोई नोट भी नहीं मिला है. मृतक जवान पप्पू यादव की पोस्टिंग सीआरपीएफ की 22वीं में थी.
सीआरपीएफ जवान ने दी जान: जिला भोजपुर बिहार के रहने वाले जवान पप्पू यादव का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पीएम होने के बाद पार्थिव शरीर को जवान और अफसर गार्ड ऑफ ऑनर देंगे. जिसके बाद डेड बॉडी को सम्मान के साथ जवान के गृह ग्राम ठाकुरी, थाना चाल पोखरी, जिला भोजपुर के लिए भेजा जाएगा.
29 जुलाई 2025 को छुट्टी से लौटा था जवान: शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि मृतक जवान पप्पू यादव 29 जुलाई यानि 1 दिन पहले ही छुट्टी बिताकर बटालियन में लौटा था. सुबह 5 बजे के करीब जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी. बीजापुर के नैमेड़ थाने में मर्ग कायम कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.