Jashpur News: अनियंत्रित होकर गैस टंकी लोड ट्रक सड़क किनारे पलटा, टला बड़ा हादसा, चालक सुरक्षित

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बड़ा हादसा टल गया। तपकरा थाना क्षेत्र के कोतईबीरा के पास गैस टंकी से भरा एक भारी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में ट्रक चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार, यह ट्रक छत्तीसगढ़ के कुनकुरी से पड़ोसी राज्य ओडिशा के सुंदरगढ़ की ओर जा रहा था। ट्रक में भारी मात्रा में गैस टंकी लदी हुई थी, जिससे हादसे के बाद किसी बड़े खतरे, जैसे आगजनी या विस्फोट, की आशंका बनी हुई थी। हालांकि, समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि या आगजनी की सूचना नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही तपकरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ट्रक को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। हादसे के कारण कुछ देर के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।