छत्तीसगढ़
CG News: खदान में नहाते समय डूबा 10 वर्षीय बालक, मौत

बिलासपुर। बिलासपुर के मल्हार चौरी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चकरबेड़ा गांव का 10 वर्षीय सूरज कुमार अंचल अपने दोस्तों के साथ खदान में भरे पानी में नहाने गया था, तभी गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई. मदद की गुहार के बाद कुछ लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस दुखद घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
.