Raigarh News: कोतरारोड थाना क्षेत्र में मारपीट-लूट के दो फरार आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल बरामद

रायगढ़, 26 जुलाई 2025– रायगढ़ जिले के कोतरारोड थाना क्षेत्र में हुई मारपीट और लूट की एक गंभीर वारदात में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने कल ग्राम रक्सापाली से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में **पारस सोनी** और **कौशल चौहान** शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
क्या थी पूरी वारदात?
यह मामला 1 मई का है, जब रानीगुड़ा निवासी समीर दास महंत ने कोतरारोड थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। समीर ने बताया था कि वह अपने दो दोस्तों के साथ खरसिया से बारात से लौट रहे थे। पथरी नाला पुल, ग्राम नंदेली के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उनकी मोटरसाइकिल रोक ली और उन्हें मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए हाथ-मुक्के और बेल्ट से बुरी तरह पीटा। मारपीट के बाद आरोपियों ने तीनों दोस्तों से तीन मोबाइल फोन और 3000 रुपये लूट लिए थे। इस घटना के बाद कोतरारोड थाना में अपराध क्रमांक 244/2024 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस की अब तक की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने पहले भी कार्रवाई करते हुए **दीपक सिदार** और **नैमीश मांझी** सहित दो विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया था। उनसे घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और 1300 रुपये बरामद किए गए थे। आरोपियों के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर इस प्रकरण में धारा 310(2) बीएनएस भी जोड़ी गई थी।







फरार आरोपियों की गिरफ्तारी
कल पुलिस को इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों के बारे में सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम रक्सापाली में दबिश दी। पुलिस ने **पारस सोनी पिता निश्जन सोनी (19 वर्ष) निवासी रक्सापाली** और **कौशल चौहान पिता बद्रिका चौहान (20 वर्ष) निवासी सलिहाभांठा थाना भूपदेवपुर** को रायगढ़ की ओर जाते समय उनकी मोटरसाइकिल समेत पकड़ लिया। इनके पास से घटना के दौरान इस्तेमाल की गई लाल रंग की टीवीएस स्टार मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 11 PC 2316) और एक टच स्क्रीन मोबाइल जब्त किया गया है।
सफल कार्रवाई में टीम का योगदान
इस गिरफ्तारी में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. चौहान, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, जय प्रकाश सूर्यवंशी और आरक्षक संजय केरकेट्टा, चन्द्रेश पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
—