मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, जयशंकर ने द्वीप राष्ट्र की हीरक जयंती पर दी बधाई

मालेः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव के आजादी दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। द्वीप राष्ट्र मालदीव अपनी आजादी की हीरक जयंती मना रहा है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को अपने इस समारोह का मुख्य अतिथि बनाया है। यह भारत और मालदीव के रिश्तों में पुनः मजबूती का संकेत देता है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।
जयशंकर ने एक्स पर लिखा संदेश
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने एक्स एकाउंट पर मालदीव को दिए बधाई संदेश में लिखा, “मालदीव की आज़ादी की हीरक जयंती (डायमंड जुबली) समारोह पर वहां की सरकार और जनता को बधाई। आज मालदीव की राजधानी माले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होने का सौभाग्य मिला। हम भारत-मालदीव के बीच 60 वर्षों के राजनयिक संबंधों का भी उत्सव मना रहे हैं और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए अपनी साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं।
पीएम मोदी ने की मालदीव के उपराष्ट्रपति से मुलाकात
मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और आपसी रिश्तों को अधिक मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मालदीव के उप राष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ़ से एक बेहद सकारात्मक और उपयोगी मुलाकात हुई। हमारी बातचीत भारत-मालदीव मित्रता के प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित रही। दोनों देश बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा और अन्य कई क्षेत्रों में करीबी सहयोग कर रहे हैं। यह सहयोग हमारे लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है। आने वाले वर्षों में इस साझेदारी को और गहराई देने की हम आशा करते हैं।”






