रायगढ़

Raigarh News: नाला निर्माण एवं पानी निकासी के विकल्प के लिए मेयर व कमिश्नर ने किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण, शहर विकास के कार्ययोजना का लिया गया जायजा

रायगढ़। शुक्रवार की दोपहर महापौर जीवर्धन चौहान, निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, उपायुक्त सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जल भराव की समस्या से निबटने नाला निर्माण एवं पानी निकासी के विकल्प को देखते हुए शहर विकास के लिए तैयार कार्ययोजना का जायजा लिया गया।

सबसे पहले मेयर जीवर्धन चौहान, कमिश्नर क्षत्रिय सहित अधिकारियों द्वारा सतीगुड़ी चौक से लेकर कोतरा रोड आर ओ बी के नीचे अंतिम छोर तक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेयर चौहान ने ओवरब्रिज के नीचे बेतरतीब चार पहिया एवं ट्रक के पार्किंग को व्यवस्थित करने की चर्चा की। ओवरब्रिज के नीचे कमर्शियल उपयोग या सौंदर्यीकरण करने की बात गई। इसी तरह क्षेत्र में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए कार्ययोजना तैयार करने कार्यपालन अभियंता लोहिया को निर्देशित किया गया। इसके बाद रामपुर नगर वन के पास नाले की स्थिति को देखा गया।

यहां तेज बारिश से पहाड़ से नीचे की तरफ तेज गति से पानी शहर में आता है। इससे भी क्षेत्र में जल भराव की समस्या आती है। पहाड़ के ऊपर से आने वाले तेज गति के पानी को नीचे की ओर बड़ा नाला निर्माण करते हुए इस नाले को आगे फिर बड़े नाले में मिलाने संबंधित कार्य योजना पर चर्चा की गई। इससे दौरान नाले में पानी निकासी का दबाव को कम करने और सुगमता से पानी निकासी हो इस विकल्प पर कार्य करने की बात कही गई। इसके बाद ईशा नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। क्षेत्र में प्रस्तावित, सड़क, नाली, भवन के साथ अन्य शहर विकास के निर्माण संबंधित कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए संभावित स्थलों को देखा गया।

महापौर चौहान ने कहा कि शहर सरकार शहर के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ सतत रूप से सकारात्मक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर में सड़क, नाली, पानी, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ नवाचार और सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों पर भी ध्यान दिया जा रहा। शहर का समग्रता और संतुलित विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी तरह वर्तमान में जल भराव की समस्या को प्राथमिकता देते हुए पानी निकासी के संभावित विकल्पों पर कार्य किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में जल भराव की समस्या का निजात मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds