रायगढ़

Sarangarh breaking: कलेक्टर के औचक निरीक्षण में 50 अधिकारी-कर्मचारी नदारद, नोटिस जारी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 जुलाई 2025: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने आज सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सारंगढ़ स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 50 अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, तहसील कार्यालय, पीडब्ल्यूडी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीईओ, बीआरसी और आदिवासी विकास कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले सभी अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को सिविल सेवा आचरण 1965 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि जवाब मिलने के बाद इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

इस औचक निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एस.के. टंडन और सीईओ इंद्रजीत बर्मन भी उपस्थित थे।

नोटिस प्राप्त करने वाले प्रमुख अधिकारी-कर्मचारी:
जिन अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें सारंगढ़ के विकास खंड शिक्षा अधिकारी रेशम लाल कोसले भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कलेक्टोरेट से सहायक ग्रेड 2 शैलेन्द्र पटेल, सोमदत्त पटेल, ममता नंदे; भू-अभिलेख शाखा से सहायक अधीक्षक कमल सिंह ठाकुर, विकास साहू, सहा.ग्रे.3 गीता नायक; खनिज शाखा से सहा.ग्रे. 2 सूरज महंत, प्रोसेस सर्वर अनुराग नंद, सिपाही ज्योति पाल; खाद्य शाखा से ऑपरेटर गिरिवर कुर्रे, करम यादव, सहायक प्रोग्रामर इंदु प्रधान, रितेश साहू; अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय से सहा.ग्रे.2 डी.के. हरदिहा, संतोष देवांगन, सहा.ग्रे.3 पिंकी कंवर, मिनकेतन जायसवाल शामिल हैं।

तहसील कार्यालय से सहा.ग्रे. 2 राजेश गुप्ता, अरविंद पटेल, सहा.ग्रे.3 निशांत यादव, कांता उरांव, संजय सिदार, सुभाष उरांव, ऑपरेटर पूजा बरेठ, भृत्य अंजनी अरिल्ले, सोमेश्वर यादव, साधुराम साव को नोटिस मिला है। लोक निर्माण विभाग से मानचित्रकार ठाकुर राम राठिया, सहायक मानचित्रकार गिरीश पटेल, सहायक ग्रेड 2 गजेंद्र यादव, सहायक ग्रेड 3 छवि श्याम धृतलहरे, लोमेश राठिया, सत्यानंद अजगल्ले, नितीश निराला, एन.के. भारती, स्थल सहायक एस.आर. अजय भी सूची में हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक ग्रेड 3 रविंद्र पटेल, रूपा रत्नेश, मधु देवांगन, विवेक सिदार, ऑपरेटर पंकज साहू, उमाकांत और चपरासी बाल्मीकि सिदार को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds