Raigarh News: घरघोड़ा पुलिस ने किया दो चोरियों का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, 8.60 लाख का सामान बरामद

रायगढ़, 22 जुलाई 2025: घरघोड़ा पुलिस ने ग्राम छोटे गुमड़ा में पिछले एक महीने के भीतर हुई दो अलग-अलग चोरी की वारदातों को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से ₹8.60 लाख की चोरी की संपत्ति बरामद की है, जिसमें एक बोर पंप मशीन, चैनलिंग जालीदार तार और घटना में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर शामिल है।
पहली चोरी और जांच
पहली घटना 21 जून की रात ग्राम छोटे गुमड़ा स्थित सामुदायिक बाड़ी में हुई थी। अज्ञात चोरों ने यहां से एक 5 एचपी की बोर पंप मशीन और चैनलिंग जालीदार तार चुरा लिए थे। इस संबंध में जरेकेला, तमनार निवासी अरविंद पैंकरा (32 वर्ष) ने 24 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद अपराध क्रमांक 165/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
दूसरी चोरी और संगठित अपराध का खुलासा
दूसरी चोरी की वारदात 20 जुलाई की रात ग्राम छोटे गुमड़ा के रोपणी उद्यान में हुई, जहां पोल खंभे तोड़कर 410 चैनलिंग जालीदार तार (कीमत लगभग ₹15,000) चोरी कर लिए गए थे। हरि प्रसाद सिदार (61 वर्ष) ने 21 जुलाई को इस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर अपराध क्रमांक 189/2025, धारा 303(2) बीएनएस कायम किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने दोनों मामलों को गंभीरता से लिया और मुखबिरों को सक्रिय किया। विश्वसनीय जानकारी के आधार पर संदेही निर्मल उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। निर्मल उरांव ने स्वीकार किया कि वह दोनों घटनाओं में शामिल था। उसने बताया कि 21 जून की रात उसने अपने साथी पुष्कर एक्का के साथ ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर सामुदायिक बाड़ी से बोर पंप मशीन और जालीदार तार चुराया था। वहीं, 20 जुलाई को उसने अपने दो अन्य साथियों, शिवा उरांव और सतीश उर्फ बबलू उरांव के साथ रोपणी उद्यान से चैनलिंग जालीदार तार चुराकर छिपा दिए थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा संगठित तरीके से चोरी किए जाने के कारण अपराध क्रमांक 165/2025 में धारा 3(5) बीएनएस जोड़ी गई है, और अपराध क्रमांक 189/2025 में धारा 112(1) और 3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
बरामद संपत्ति और गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 एचपी बोर पंप मशीन (कीमत ₹45,000), एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर (बिना नंबर, कीमत ₹8 लाख) और ट्रॉली में लोड चैनलिंग जालीदार तार (कीमत ₹15,000) बरामद कर जब्त किया है।















गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
निर्मल उरांव (उम्र 20 वर्ष, वार्ड क्रमांक 05, घरघोड़ा)
शिवा उरांव (उम्र 19 वर्ष, वार्ड क्रमांक 03, उरांवपारा, घरघोड़ा)
सतीश उर्फ बबलू उरांव (उम्र 21 वर्ष, वार्ड क्रमांक 03, उरांवपारा, घरघोड़ा)
पुष्कर एक्का (उम्र 18 वर्ष 6 माह, वार्ड नंबर 03, उरांवपारा, घरघोड़ा)
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, एएसआई नरेंद्र सिदार, प्रधान आरक्षक परसमानी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल और प्रहलाद भगत की विशेष भूमिका रही।