बिलासपुर में DEO की कार दुर्घटनाग्रस्त, हाथ फ्रैक्चर; पत्नी सुरक्षित

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहाँ जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में वे बाल बाल बच गए हैं. हालाँकि उनका हाथ फ्रेक्चर हो गया है.
जानकारी के मुताबिक़, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. मंगला चौक के पास हादसा हुआ है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के डीईओ रजनीश तिवारी(Gaurela-Pendra-Marwahi DEO Rajneesh Tiwari) की कार दुर्घटना का शिकार हो गई. डीईओ रजनीश तिवारी खुद ही कार ड्राइव कर रहे थे. उनके साथ कार में उनकी पत्नी भी सवार थी.
इसी बीच उनकी कार मंगला चौक के पास क्रेन वाहन से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज कि उनके कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि डीईओ रजनीश तिवारी बाल बाल बच गए. हालाँकि उनका हाथ फ्रेक्चर हो गया. वहीँ, उनकी पत्नी सुरक्षित हैं. उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आयी है.







घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. हादसा किस वजह से हुआ है उसका पता लगाया जा रहा है.