Raigarh News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, प्यार का नाटक कर करता रहा शारीरिक शोषण

रायगढ़, 20 जुलाई 2025: रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवक को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. यह कार्रवाई शुक्रवार, 18 जुलाई को हुई, जब एक युवती ने कापू थाने में तुलसी राठिया नामक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. युवती का आरोप है कि तुलसी ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया.
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मुलाकात आरोपी तुलसी राठिया (उम्र 24 वर्ष), पिता जयपाल राठिया, से वर्ष 2020 में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी. इस मुलाकात के बाद आरोपी ने युवती का मोबाइल नंबर लेकर उससे संपर्क साधना शुरू किया. कुछ समय बाद उसने प्रेम का इज़हार करते हुए शादी का वादा किया और इसी बहाने पहली बार गांव के बाहर खेत में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. युवती के मुताबिक, उसके मना करने के बावजूद आरोपी ने कई बार अपने घर में भी जबरन संबंध बनाए. जब भी युवती ने शादी की बात की, वह टालमटोल करता रहा. आखिरकार, अब आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने हिम्मत करके थाने में शिकायत दर्ज कराई.
कापू थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 110/2025 धारा 69 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में ही छिपा हुआ है, जिसके बाद रविवार दोपहर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई में कापू थाना प्रभारी उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, सहायक उप निरीक्षक कमल राजपूत, प्रधान आरक्षक हेमंत चन्द्रा, सुमेश गोस्वामी, आरक्षक विद्या पटेल और अन्य स्टाफ की विशेष भूमिका रही. पुलिस की यह कार्रवाई महिला सुरक्षा के प्रति उसकी तत्परता और संवेदनशीलता को दर्शाती है.