रायगढ़ चक्रधर समारोह: कैलाश खेर, कुमार विश्वास और आरू साहू देंगे प्रस्तुति

रायगढ़। गणेश चतुर्थी 27 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक गणेश मेला का आयोजन होगा, इस बार चक्रधर समारोह में देश के बड़े सिंगर और कलाकारों के साथ छत्तीसगढ़ के भी फेमस सिंगरों को बुलाए जाने की तैयारियां आयोजन समिति और जिला प्रशासन के अफसर कर रहे हैं। इसके लिए देश के बड़े कलाकारों और सिंगरों से बातचीत का दौर चल रहा है, जिसमें देश के मशहूर कलाकार कैलाश खेर जैसे बड़े आने की सहमति मिलने की बात कही जा रही है। वहीं कवि सम्मेलन में भी देश के बड़े कवि कुमार विश्वास को भी बुलाया जाएगा।
इस बार चक्रधर समारोह में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर, छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरू साहू, छत्तीसगढ़ी फेमस सिंगर नितीन दुबे और देश के प्रतिष्ठित कवि कुमार विश्वास को चक्रधर समारोह में आने को लेकर मौखिक मंजूरी मिल जाने की बात सामने आई है। कलाकार चयन समिति के लोगों से बातचीत में इन कलाकारों से जुड़े ईवेंट कंपनियां और कलाकारों से जुड़े सपोर्टिंग स्टॉफ से बातचीत की है।
हालांकि अभी कोई डेट फाइनल नहीं हुआ है, यह कलाकार कौन से तारीख में आएंगे, यह अभी तय नहीं हो सका, लेकिन मौखिक रूप से इन कलाकारों से जुड़े लोगों से बातचीत में उन्होंने कार्यक्रम में आने की बात कही है, अब तक इन लोगों से फोन में बातचीत हुई है।
मंजूरी के बाद शैड्यूल तय होगा
कलाकार चक्रधर समारोह में आने के लिए आखिरी मंजूरी लेने के लिए ईमेल भेजा जा रहा है, कलाकारों से जिन भी तारीख को आने की मंजूरी मिलेगी जो तारीख देंगे। ईमेल से आने की सहमति जैसे ही तारीख मिलेगी उसी के अनुसार कार्यक्रम का शैड्यूल तय होगा, फिर आमंत्रण पत्र फाइनल किया जाएगा।






