Sarangarh News: शराब दुकान के बाहर विवाद रोकने गए गार्ड पर हमला, बीयर की बोतल से युवकों ने किया वार, आरोपियों की तलाश में पुलिस

सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की सरसीवा नगर पंचायत में देसी शराब दुकान के सामने गुरुवार की शाम एक विवाद में गार्ड घायल हो गया। युवकों ने उस पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों के तलाश कर रही है।
दुकान के गार्ड महेंद्र सिंह सोनवानी (35) ने बताया कि दुकान के सामने कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। जब विवाद को शांत कराने की कोशिश की, तो युवकों ने बीयर की बोतल से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने गार्ड को घायल अवस्था में अस्पताल ले गए। यहां उसे प्राथमिक इलाज दिया गया।
पीड़ित ने सरसीवा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। सिर्फ इतना पता चला है कि वे धौराभाठा गांव के रहने वाले हैं। बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर रही है।